Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली: चुनाव नामांकन से जुडी A to Z खबर, पंचायत चुनाव 2021

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 13, 2021, 15:48 pm IST
Keywords: Punchayat Election 2021   Punchayat Chunav 2021   Barahani Block   Panchayat Election Chandauli  
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली: चुनाव नामांकन से जुडी A to Z खबर, पंचायत चुनाव 2021 चंदौली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के नामांकन की शुरुवात 13 अप्रैल से चन्दौली में हो गयी है और इसके बाद फिर 15 अप्रैल को नामांकन होंगे जनपद के सभी 9 ब्लाकों के नामांकन स्थल पर प्रत्याशियों के नामांकन का सिलसिला जारी हैं वही प्रशासन की तरफ से सभी ब्लाकों पर 100 मीटर की परिधि में बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई है ताकि परिंदा भी पर न मार सके वही गड़बड़ी फैलाने वालों पर भी प्रशासन कि नज़र है सोशल मीडिया पर नज़र के लिए पुलिस विभाग द्वारा पीआर सेल सोशल मीडिया सभी ग्रुपो की मॉनिटरिंग कर रहा हैं। जिला पंचायत के 35 सीटों के लिए कलेक्ट्रट चन्दौली में नामांकन हो रहा है। जनपद में धारा 144 लागू है वही प्रत्याशी पर्चा भरने के बाद कोई भी उदघोष या जुलूस में प्रतिभाग नही करेंगे इसपर भी प्रशासन की नज़र बनी हुई है। जनपद चन्दौली में 26 अप्रैल को जिले के 868 मतदान केंद्रों के 2148 बूथों पर मतदान होगा। वहीं दो मई की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। इसके लिए ब्लाक स्तर पर केंद्र बनाए जाएंगे। मतगणना का क्रम कार्य समाप्ति तक चलेगा।


कोविड प्रोटोकाल की उड़ी धज़्ज़िया
 
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 का आज नामांकन दाखिल हो रहा है ऐसे में तस्वीरे कुछ और ही बया कर रही है जिहां यह तस्वीरे चंदौली जिला चंदौली बरहनी विकास खण्ड अधिकारी कार्यालय की है जहाँ खुलेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती दिख रही और तस्वीरों को देखकर लगता ही नही की कोरोना का कही नामो निशान भी है तस्वीरों में आप देख सकते है कि किस तरीके से सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया जा रहा प्रत्याशी पंक्ति में 20-20 की संख्या में आपस मे सटे हुए खड़े दिखाई दे रहे है जबकिं चंदौली में धारा 144 भी लागू है और कोरोना के केसों में भी काफी इजाफा हुआ है। बावजूद इसके यहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन होता नही दिखाई दे रहा।



Breaking चंदौली 
 
एसपी चंदौली ने किया नामांकन स्थल का निरीक्षण
 
जिले में पंचायत चुनाव 2021 को लेकर हो रहा नामांकन
 
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी चंदौली का निरीक्षण
 
13 और 15 अप्रैल को होगा नामांकन कार्य


वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल