सभी स्कूल अगले आदेश तक रहेंगे बंद: मुख्यमंत्री केजरीवाल

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 09, 2021, 19:28 pm IST
Keywords: Arvind Kejriwal   Delhi   Ration Scheme DelhiLockdown   Kejriwal  
फ़ॉन्ट साइज :
सभी स्कूल अगले आदेश तक रहेंगे बंद: मुख्यमंत्री केजरीवाल

दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देख दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित) और सभी क्लासेज अगले आदेश तक के लिए बंद कर दी गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

बता दें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना नए सिरे से पांव पसार रहा है. गुरुवार शाम के करीब सात बजे दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 7437 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 24 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले बुधवार को 5506 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे.
अप्रैल में सामने आए कोरोना के नए मामले

1 अप्रैल- 2790
2 अप्रैल- 3594
3 अप्रैल- 3567
4 अप्रैल- 4033
5 अप्रैल- 3548
6 अप्रैल- 5100
7 अप्रैल- 5506

अब तक राष्ट्रीय राजधानी में 698008 लोग संक्रमित हुए हैं और 11157 मरीजों की मौत हुई है. अब तक राष्ट्रीय राजधानी में 698005 लोग संक्रमित हुए हैं और 11157 मरीजों की मौत हुई है.

इस समय शहर में 23181 मरीजों का इलाज चल रहा है. दिल्ली में 4226 कंटेनमेंट जोन हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है.

अन्य दिल्ली, मेरा दिल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल