राकेश टिकैत की कार पर हमला, BJP पर लगाया आरोप

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 02, 2021, 18:54 pm IST
Keywords: Rakesh Tikait   Rakesh   PM Modi   Statement   Rakesh Farmers   Farm Bill 2021   Farmers Leader Rakesh Tikait  
फ़ॉन्ट साइज :
राकेश टिकैत की कार पर हमला, BJP पर लगाया आरोप

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश के कई हिस्सों में पंचायत कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने दावा किया है कि उनकी कार पर अलवर में हमला किया गया. उन्होंने हमले के लिए बीजेपी पर आरोप लगाया है.

भारतीय किसान यूनिनयन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ''राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड पर बीजेपी के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें.''

राकेश टिकैत ने कहा, ''गाड़ी के शीशे को तोड़ दिया गया. बीजेपी के एक विधायक ने लोगों को भेजे थे. हाथापाई की गई.  हमारे समर्थकों के साथ मारपीट की गई. उन्हें चोटें आई है. हमारा आंदोलन नहीं रुकने वाला नहीं है.''

बता दें कि दिल्ली की सीमाओं (टीकरी, सिंघू और गाजीपुर) पर किसान चार महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं. गाजीपुर बॉर्डर के आंदोलन का नेतृत्व राकेश टिकैत के हाथों में है. टिकैत का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार तीन नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.


वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल