Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

असम में राहुल गांधी ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का किया वादा

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 19, 2021, 16:56 pm IST
Keywords: Rahul Gandhi   Congress Party   Rahul Gandhi President Congress   Congress Party President Rahul   Assam Election   
फ़ॉन्ट साइज :
असम में राहुल गांधी ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का किया वादा

डिब्रुगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को असम में डिब्रुगढ़ के पानीटोला में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम गारंटी देते हैं कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू नहीं होने देंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि असम में उनकी सरकार 5 लाख लोगों को रोजगार देगी. उन्होंने ये भी वादा किया कि सत्ता मिलने पर 200 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे. हर गृहणी को 2,000 रुपये देंगे. राहुल ने कहा कि हमने अपना घोषणापत्र असम की जनता से बात करके बनाया है, बंद कमरों में नहीं बनाया है.

राहुल गांधी ने कहा, "बीजेपी ने चाय वर्कर्स को 365 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन दिए 167 रुपये. मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलता. आज मैं आपको पांच चीज़ों की गारंटी देता हूं. चाय वर्कर्स को 365 रुपये, हम सीएए के खिलाफ खड़े रहेंगे, पांच लाख रोज़गार, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और गृहणियों को 2000 देंगे."

उन्होंने बीजपी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हिंदुस्तान में पढ़ रहे बच्चों को रोजगार नहीं मिल रहा. नरेंद्र मोदी ने मेड इन इंडिया की बात की. मगर आप मोबाइल फोन, शर्ट के पीछे देखिए आपको मेड इन इंडिया, मेड इन असम नहीं दिखेगा. आपको सिर्फ मेड इन चाइना दिखेगा. यहीं हम बदलना चाहते हैं ये काम बीजेपी नहीं कर सकती.

उन्होंने बीजपी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हिंदुस्तान में पढ़ रहे बच्चों को रोजगार नहीं मिल रहा. नरेंद्र मोदी ने मेड इन इंडिया की बात की. मगर आप मोबाइल फोन, शर्ट के पीछे देखिए आपको मेड इन इंडिया, मेड इन असम नहीं दिखेगा. आपको सिर्फ मेड इन चाइना दिखेगा. यहीं हम बदलना चाहते हैं ये काम बीजेपी नहीं कर सकती.

राहुल ने कॉलेज के छात्रों के साथ बातचीत में कहा कि कोई भी धर्म दुश्मनी नहीं सिखाता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को बांटने के लिए नफरत फैला रही है. उन्होंने कहा, "बीजेपी ने समाज को बांटने के लिए नफरत का इस्तेमाल किया. इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे नफरत फैलाने के लिए कहां तक जाते हैं पर कांग्रेस प्यार और सौहार्द्र बढ़ाएगी."

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का अप्रत्यक्ष तौर पर जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "नागपुर में एक ताकत देश को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है, लेकिन युवाओं को प्यार और विश्वास से इस कोशिश को रोकना होगा क्योंकि वे देश का भविष्य हैं."

दो दिन के दौरे पर असम आए राहुल गांधी का राज्य में चुनाव के लिए शनिवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम है.

अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल