![]() |
![]() |
पीएम मोदी ने बजट की तारीफ के साथ फिर फार्म्स लॉ का किया समर्थन
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 04, 2021, 14:14 pm IST
Keywords: Budget 2021 Narendra Modi Modi Namo
![]() टैक्स न बढ़ाने को लेकर सरकार की तारीफ की बजट की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के दौरान जिन चुनौतियों का हमने सामना किया उससे निपटने के लिए ये बजट नई तेजी देने वाला है. बजट में टैक्स न बढ़ाने को लेकर उन्होंने सरकार की पीठ थपथपाई. पीएम मोदी ने कहा, ''बजट से पहले कई लोग इस बात को कह रहे थे देश ने इतने बड़े संकट का सामना किया है टैक्स बढ़ाना ही पड़ेगा. देश के आम नागरिक पर बोझ डालना ही होगा. नए-नए कर लगाना ही होगा लेकिन इस बजट में देशवासियों पर कोई बोझ नहीं बढ़ाया गया. बल्कि देश को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने ज्यादा से ज्यादा खर्च करने का फैसला लिया.'' युवाओं के रोजगार पर बोले पीएम मोदी देश में विकास की रफ्तार को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ''देश में चौड़ी सड़के बनाने के लिए खर्च होगा. ये खर्च आपके गांव को शहरों से बाजार से मंडियों से जोड़ने के लिए होगा. इस खर्च से पुल बनेंगे रेल की पटरियां बिछेंगी. नई रेल चलेगी. नई बसें भी चलाई जाएंगी. शिक्षा की अच्छी व्यवस्था की जाएगी.'' युवाओं की रोजगार को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ''हमारे युवाओं को ज्यादा अवसर मिले इसके लिए बजट में अनेक फैसले लिए गए हैं. इन सब कामों (सड़क, रेल, पुल बनाने) के लिए काम करने के लिए काम करने वालों की भी जरूरत पड़ेगी. जब सरकार निर्माण पर ज्यादा ज्यादा खर्च करेगी तो देश के लाखों नौजवानों को रोजगार भी मिलेगा. आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे.'' |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|