![]() |
![]() |
शिवमोगा में हुआ हादसा, विस्फोटक से 8 लोगों की मौत; पीएम मोदी ने जताया दुख
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 22, 2021, 13:08 pm IST
Keywords: shimoga blast people killed in blast explosion in Karnataka Blast in shimoga explosion in shimoga shimoda incident शिवमोगा हादसा पीएम मोदी शिवमोगा विस्फोट
![]() बताया जा रहा है कि ये विस्फोटक खनन के लिए ले जाए जा रहे थे. पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ, जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार पैदा हो गई. पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, 'शिवमोगा में हुई घटना से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्द ठीक हो जाएं. राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.' |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|