भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत, पीएम मोदी ने खुशी जताई

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 20, 2021, 12:12 pm IST
Keywords: PM Mody   cricket   Australia   क्रिकेट   पीएम मोदी   भारतीय क्रिकेट टीम   बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी  
फ़ॉन्ट साइज :
भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत, पीएम मोदी ने खुशी जताई नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया नेब्रिसबेन टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

भारत ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2018-19 में यह ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में ही जीती थी.ये बहुत बड़ी जीत है, जो वर्ल्ड कप जीतने जैसी जीत कही जा सकती है पूरे देश और क्रिकेट प्रेमियों में इसे लेकर ख़ुशी है. इस जीत में कई युवा खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई है.

 इस ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी  ने भी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि ये बहुत बड़ी जीत है. इसके लिए टीम इंडिया को बधाई दी है. इसके साथ ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जीत की बधाई है.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल