Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

अमेरिका के नए राष्ट्रपति बाइडेन के साथ वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस भी शपथ लेंगी

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 19, 2021, 12:35 pm IST
Keywords: Joe Biden   swearing-in   Joe Biden swearing-in   swearing-in ceremony   Inauguration ceremony   Wahington underalert   Joe biden oath   oath ceremony   US New President   President oath ceremony  
फ़ॉन्ट साइज :
अमेरिका के नए राष्ट्रपति बाइडेन के साथ वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस भी शपथ लेंगी


अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जोरदार बहुमत से जीतने वाले जो बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. वह अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. बाइडेन के साथ वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस भी शपथ लेंगी. बाइडेन का शपथ ग्रहण बेहद ज्यादा सुरक्षा चिंताओं के बीच हो रहा है. बता दें कि 6 जनवरी को US Capitol बिल्डिंग पर ट्रम्प समर्थकों ने हमला कर दिया था, जिससे अमेरिका में जमकर हंगामा हुआ था.
कोविड19 महामारी के चलते इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में आमतौर पर होने वाले सेलिब्रेशंस में कटौती की गई है. समारोह में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शामिल नहीं होंगे. ईवेंट स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा. बाइडेन और हैरिस के शपथ लेने के बाद नव निर्वाचित राष्ट्रपति का उद्घाटन संबोधन होगा. अपने संबोधन में बाइडेन अगले 4 सालों के राष्ट्रपति कार्यकाल का विजन बताएंगे. वह कोविड19 से जंग, अमेरिकी इकोनॉमी को मजबूत बनाने और राष्ट्र की एकता को बनाए रखने के लिए अपनी योजनाओं पर भी रोशनी डालेंगे.

शपथ ग्रहण के बाद अमेरिका की लंबे वक्त से चली आ रही परंपरा ‘पास इन रिव्यूज’ निभाई जाएगी. इसमें अमेरिकी मिलिट्री अपने नए कमांडर इन चीफ को शक्तियों का शांतिपूर्वक ट्रासंफर करेगी. ईवेंट में नए अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी, नई वाइस प्रेसिडेंट और उनके पति भी शामिल रहेंगे. जो बाइडेन को व्हाइट हाउस के लिए प्रेसिडेंशियल एस्कॉर्ट दी जाएगी, जो अमेरिकी सेना की सभी शाखाओं का प्रतिनिधित्व करेगी.
आधिकारिक सेरेमनी अमेरिका में परेड निकलने के साथ समाप्त हो जाएगी. इस परेड में अमेरिका के विभिन्न समुदाय रहते हैं और परफॉर्म करते हैं. इसका टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया जाता है. 20 जनवरी का दिन 90 मिनट के बोनस प्राइम टाइम प्रोग्राम ‘सेलिब्रेटिंग अमेरिका’ के साथ खत्म होगा. इसे टॉम हैंक्स होस्ट करेंगे और प्रोग्राम में बाइडेन और हैरिस के साथ बातचीत शामिल रहेगी. प्रोग्राम में जॉन लेजेंड, आंट क्लेमन्स, जोन बोन जोवी, ईवी लोंगोरिया, डेमी लोवाटो, ब्रूस स्प्रिंगस्टीन, जस्टिन टिंबरलेक और केरी वॉशिंटन भी शामिल रहेंगे.


शपथ ग्रहण समारोह से पहले तनाव की स्थिति बनी हुई है. कैपिटल हिल में हुई घटना के बाद सिक्योरिटी टाइट है, अब बताया जा रहा है कि कैपटल हिल में पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सुरक्षा को लेकर खतरे को देखते हुए ये कदम उठाया गया है.इस सिक्योरिटी थ्रेट के बाद अब कैपिटल हिल को पूरी तरह से घेर लिया गया है और किसी को भी अंदर या फिर बाहर जाने की इजाजत नहीं है. लोगों से कहा गया है कि वो अपनी खिड़कियों से दूर रहें और अगर बाहर निकलें तो सुरक्षा का खयाल रखें. रॉयटर्स के मुताबिक बुधवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले किसी भी अप्रिय घटना से निपटने की पूरी तैयारी की जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रंप समर्थक एक बार फिर कुछ हरकत कर सकते हैं.

 

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल