![]() |
![]() |
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, वैक्सीन बनाने वालों ने मेहनत की, हमारा टीकाकरण अभियान मानवीय
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 16, 2021, 10:46 am IST
Keywords: Corona mask Covaicvin PM Modi live टीकाकरण में लाइव पीएम मोदी नरेंद्र मोदी लाइव
![]() उन्होंने कहा कि पहली और दूसरी डोज़ के बीच 1 महीने का अंतराल रखा जाएगा।आपको यह याद रखना की दूसरी डोज़ के 2 सप्ताह तक सावधान रहें. पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर यह बात कही।उन्होंने कहा कि आपने जैसे धैर्य के साथ कोरोना को के खिलाफ लड़ाई लड़ी वैसे ही आप वैक्सीन लगा सकते।भारत पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है. पीएम Modi- जो बुजुर्ग है जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं उन्हें अगले चरण में वैक्सीन लगेगा।भारत की आबादी सबसे ज्यादा।भारत का टीकाकरण अभियान सबसे बड़ा।हमारे वैज्ञानिक हमारे एक्सपर्ट मेड इन इंडिया की मंजूरी दी है।भारत के लोगो को इन अफवाहों से दूर रहना है।वैक्सीन के बाद भी मास्क जरूरी।भारत टिका लगाएगा कोरोना से मुक्त होगा।मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित। ये भारतीय वैक्सीन विदेशी वैक्सीन की तुलना में काफी सस्ती. कोरोना एक बड़ी महामारी हमने उसे काबू किया,भारत के बहुत बडी आबादी को हमारी कमजोरी हमने उसे ही ताकत बनाया, 30 जनवरी को भारत मे पहला कोरोना मरीज मििििला. पीएम Modi इस दौरान भावुक भी नज़र आये।उन्होंने कहा कि lockdown में आर्थिक नुुुकसान का अनुमान था. |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|