![]() |
![]() |
कोरोना की लड़ाई अंतिम चरण में लेकिन रहना होगा सतर्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 10, 2021, 19:32 pm IST
Keywords: Yogi Aditynath Chif Minister UttarPradesh UP CM Corona VIRUS uPDATE State News UP Corona Virus
![]() उन्होंने कहा कि हमारे लिये एक एक नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारंभ किया जा रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि 3400 से अधिक स्थानों पर हर रविवार को आरोग्य मेला लगा करेगा. आपको बता दें कि कोरोना प्रदेश में कोरोना महामारी पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. हजारों की संख्या में आने वाले मामले अब सैंकड़ों में आ चुके हैं. वहीं कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन का कार्य प्रदेश में सफलतापूर्वक हो चुका है. |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|