![]() |
![]() |
भारत में पिछले 24 घंटों में जानलेवा कोरोना वायरस के 44 हजार 376 नए मामले सामने आए
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 25, 2020, 9:46 am IST
Keywords: Corona Virus Update China Corona Virus Death International Corona Virus India Corona Virus Corona Virus State
![]() अबतक 86 हजार 82 हजार 771 लोग ठीक हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल मामलों की संख्या 92 लाख 22 हजार 217 हो गई है. इनमें से चार लाख 44 हजार 746 लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि 86 हजार 82 हजार 771 लोग ठीक हुए हैं. कल कुल 37 हजार 816 लोगों ने इस महामारी से जंग जीती है. अब तक 13.36 करोड़ नमूनों की जांच हुई देश में अब तक 13.36 करोड़ नमूनों की जांच हुई है और रोजाना की संक्रमण दर भी घटकर चार प्रतिशत से कम हो गई है. देश में जांच की क्षमता भी बढ़ी है और वर्तमान में 2134 प्रयोगशालाओं में कोविड-19 के नमूनों की जांच की जा रही है. संक्रमण दर 6.87 प्रतिशत मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों के हिसाब से संक्रमण दर 6.87 प्रतिशत है जबकि रोजाना की संक्रमण दर घटकर 3.45 प्रतिशत हो गयी है. जांच की संख्या बढ़ाने के कारण संक्रमण दर में गिरावट आयी है. पिछले कुछ हफ्ते में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटी है. |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|