![]() |
![]() |
देश में कौन-कौन से राज्य और शहरों में लगा है पटाखों पर प्रतिबंध
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 14, 2020, 14:39 pm IST
Keywords: Fire Creakers Fire Air Pollution Diwali 2020 कोरोना की मार वायु प्रदूषण
![]() दिल्ली: देश एक तरफ कोरोना की मार झेल रहा है, वहीं दूसरी तरफ वायु प्रदूषण की वजह से लोगों का सास लेना मुश्किल हो गया है. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है. प्रदूषण को लेकर ज्यादा चिंता इस बात की भी है, क्योंकि देश में इससे जानलेवा कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. यहां हम आपको बताते हैं दीवाली पर कौन-कौन से राज्य और शहरों में पटाखों पर प्रतिबंध लगा है. NGT ने कहां-कहां प्रतिबंध लगाया एनजीटी ने आदेश में कहा, "एनसीआर में 30 नवंबर तक सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री और इनके इस्तेमाल के खिलाफ पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जा रहा है, ताकि इसके बाद की स्थिति की समीक्षा की जा सके. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, भिवानी, करनाल, सोनीपत, मेरठ, हापुड़, चरखी दादरी, पानीपत, रोहतक, जिंद, बागपत और बुलंदशहर शामिल है." यूपी के 13 जिलों में पटाखे जलाने पर लगी रोक प्रशासन के जारी निदेश में कहा गया है कि जिन जनपदों में एक्यूआई मॉडरेट या उससे बेहतर है, वहां केवल ग्रीन पटाखे ही बेचे जाएं. इन जनपदों में दीपावली को मनाने के लिए ग्रीन पटाखे और डिजिटल लेजर आदि की नई तकनीकी के इस्तेमाल को आम जन में प्रोत्साहित किया जाए. मुंबई में पटाखे फोड़ने और आतिशबाजी पर रोक आंध्र प्रदेश में 2 घंटे के लिए ग्रीन पटाखों की अनुमति हरियाणा में पटाखा फोड़ने की इजाजत भोपाल में भी 2 घंटे ही फोड़े जा सकेंगे पटाखे इसके अलावा झारखंड की राजधानी रांची समेत रामगढ़, बोकारो, पलामू, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवां, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज के शहरी क्षेत्रों में मध्यम स्तर का प्रदूषण होने के चलते इन सभी जिलों में ग्रीन पटाखे ही बेचे जा सकेंगे. इन्हें दीपावली के दिन रात में सिर्फ आठ बजे से दस बजे तक दो घंटे ही चलाया जा सकेगा. |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|