![]() |
![]() |
वाराणसी: बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर हुआ धरना प्रदर्शन, स्मार्ट मीटर वापिस ले सरकार
अंकुर मिश्रा ,
Oct 25, 2020, 17:48 pm IST
Keywords: Bijli Department Power Department बिजली बिल बिजली बिल को लेकर प्रदर्शन पावर डिपार्टमेंट बिजली विभाग
![]() Varanasi: भैसासुर घाट पर दिनांक 25/10 /2020 को मानव श्रृंखला बनाकर प्लेट रेट बिजली बहाल करने को लेकर स्मार्ट मीटर वापस लेने को लेकर बढ़े हुए बिल में संशोधन करने को लेकर सर्वदलीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य रुप से समाजवादी पार्टी के नेता किशन दीक्षित कांग्रेस पार्टी के नेता दुर्गा माझी ,मन्नाजी ,राधा किशन भाई सपुरहमान अंसारी दीपू भाई और क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे बबलू साह पार्षद वार्ड नंबर 56 ओम कालेश्वर कार्यकारिणी सदस्य नगर निगम वाराणसी और भी कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे. |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|