Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

लगातार WhatsApp देखने से आखों में परेशानी हो रही है

fnf correspondent , Oct 19, 2020, 21:35 pm IST
Keywords: Whatsapp   Whatsapp Trickes   Whatsapp India   Whatsapp India  
फ़ॉन्ट साइज :
लगातार WhatsApp देखने से आखों में परेशानी हो रही है

आजकल फैमिली, फ्रेंड्स और प्रफेशनल्स के साथ बातचीत करने या चैट करने का सबसे पंसदीदा प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप है. किसी को विश करना हो, मीडिया फाइल्स शेयर करनी हो या कोई डॉक्यूमेंट भेजना हो हम व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आपके व्हाट्सऐप का फॉन्ट साइज सही नहीं है और आप लंबे समय तक व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी आंखों में परेशानी हो सकती है. अगर आपकी आईसाइट कमजोर है तो भी आपको ज्यादा देर तक छोटा फॉन्ट साइज देखने में दिक्कत हो सकती है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आज हम आपको ऐसी टिप्स बताएंगे जिससे आप अपने व्हाट्ऐप का फॉन्ट साइट और टाइप दोनों बदल सकते हैं. आप चाहें तो फॉन्ट साइज स्मॉल, मीडियम या लार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा आप टेक्स्ट को बोल्ड या इटेलिक बना सकते हैं. आइये जानते क्या हैं सीक्रेट टिप्स


1-  सबसे पहले अपना व्हाट्सऐप ओपन करें.
2- अब राइट साइड में बने तीन डॉट्प पर क्लिक करें.
3- अब सेटिंग में जाकर, चैट और फिर फॉन्ट साइज पर क्लिक करें.
4- अब आप स्मॉल, मीडियम या लार्ज कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं.


अगर आप व्हाट्सऐप में एक ही फॉन्ट देखकर बोर हो गए हैं तो आप मैसेज भेजते वक्त फॉन्ट बदल सकते हैं आप टैक्स्ट मैसेज को बोल्ड या इटेलिक में भी भेज सकते हैं. आइये बताते हैं कैसे बदलें फॉन्ट


इटेलिक फॉन्ट- जब आपको इटेलिक फॉन्ट में कोई मैसेज भेजना हो तो आपको टैक्स्ट के दोनों ओर _Hello_ ये चिन्ह लगाना होगा.


बोल्ड फॉन्ट- अगर आपको मैसेज में बोल्ड फॉन्ट साइज इस्तेमाल करना है तो आपको टैक्स्ट के दोनों *Hello* ये चिन्ह लगाना होगा.


स्ट्राइकथ्रू- अगर आपको स्ट्राइक थ्रू फॉन्ट का इस्तेमाल करना है तो आपको ~Hello~इस तरह के चिन्ह का इस्तेमाल करना होगा.


मोनोस्पेस- अगर आपको मोनोस्पेस फॉन्ट में मैसेज लिखना है तो आपको टैक्स्ट के दोनों ओर तीन बैकटिक लगाने होंगे. जैसे ```Hello ```

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल