![]() |
![]() |
चंदौली: बंधन बैंक मुगलसराय में लगी आग, फायर ब्रिगेड से पाया गया काबू
मो.आफताब आलम ,
Oct 10, 2020, 19:03 pm IST
Keywords: Bandhan Bank Bandhan Bank Mughalsaray Bank Icici Bank Bank in India
![]() पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत नई बस्ती स्थित बंधन बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण करीब पांच लाख के नुकसान की खबर है। बताया जाता है कि आज बैंक बंद था इसी बैंक के भीतर से धुआं निकलने देख लोगो ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।सूचना पर मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।इस दौरान आग की लपटों से तीन कंप्यूटर,तीन पंखे, तीन एसी व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए।इस संबंध में असिस्टेंट ब्रांच हेड विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया है लेकिन इस आग से बैंक का काफी नुकसान हुआ है। |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|