![]() |
![]() |
गूगल प्ले स्टोर को टक्कर देने आ रहा देसी प्ले स्टोर
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 03, 2020, 19:32 pm IST
Keywords: Desi Play Store Indian Play Store IT And Information Minister केंद्रीय मंत्री रविशंकर देश आत्मनिर्भर भारत
![]() देश आत्मनिर्भर भारत की तरफ एक और कदम बढ़ाने जा रहा है. देश के ऐप ईकोसिस्टम पर गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर को टक्कर देने के लिए जल्द ही भारत खुद का ऐप स्टोर आ सकता है. भारत के ऐप डेवलपर्स और बिजनेसमैन्स ने देसी ऐप स्टोर तैयार करने की डिमांड की है. बताया जा रहा है कि मोदी सरकार इस पर विचार करेगी. हाल ही में पेटीएम को गूगल से हटा दिया गया था. जिसके बाद ये मांग तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने की सराहना एक देसी स्टोर पहले से है अवेलेबल गूगल ने पेटीएम को प्ले स्टोर से हटाया था |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|