Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

Chanauli: खुलेगी नेकी की दुकान,निशुल्क दवाखाना व पुस्तकालय

मो. आफताब आलम , Oct 01, 2020, 16:43 pm IST
Keywords: निशुल्क दवाखाना व पुस्तकालय   Free OF Cast   Medical   Chandauli News   Health News  
फ़ॉन्ट साइज :
Chanauli: खुलेगी नेकी की दुकान,निशुल्क दवाखाना व पुस्तकालय
पीडीडीयू नगर: श्री सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश जिंदल ने श्री सेवा समिति के द्वारा  समाज सेवा करने का बीड़ा उठाया है उन्होंने गुरुवार को नपा चेयरमैन संतोष कुमार खरवार से नेकी की दुकान और निशुल्क दवा खाना डिस्पेंसरी व पुस्तकालय के लिए एप्लीकेशन देकर जमीन मांगी जिस पर चेयरमैन संतोष कुमार खरवार ने त्वरित मांग को स्वीकारते हुए जमीन का मौका मुआयना किया सुभाष पार्क के पास उन्हें जमीन चिन्हित करा कर नेकी की दुकान का अस्थाई  निर्माण संस्था द्वारा कराने को कहा व 
डॉक्टर कमला सिंह के हॉस्पिटल के सामने रवि नगर में नपा की खाली पड़ी जमीन पर नपा द्वारा  संस्था को कमरा बना कर सौंपने की बात चेयरमैन ने कही जिसमें श्री सेवा समिति द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जी रहे लोगों का मुफ्त दवा व ईलाज व पुस्तकालय की व्यवस्था की जाएगी।इस दौरान श्री सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश जिंदल ने कहा कि बहुत पहले से ही सेवा भाव करने का अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में नेकी की दुकान जिसमें कोई भी अपना व्यर्थ पड़ा सामान जैसे कपड़ा,जूता,बर्तन,कुर्सी आदि या अन्नदान सहित जो भी सामान कोई दान करना चाहे वह यहां जमा कर सकता है और जिन गरीबों को वहां जमा संबंधित सामान की जरूरत होगी वह आकर मुफ्त में ले जा सकता है

वहीं उक्त दवाखाना ऐसा होगा जिसमें गरीबी रेखा के नीचे रह रहे लोगों के लिए भार कम हो जाएगा उनको संस्था के यथासंभव प्रयास से मुफ्त दवा उपलब्ध कराई  जाएगी जिसमे मुख्य सहयोगी के रूप में संस्था के डॉक्टर ओपी सिंह, डॉक्टर आनंद कुमार श्रीवास्तव,डॉक्टर मनोज सिंह, डॉक्टर रितेश जायसवाल रहेंगे  और पुस्तकालय भी इसी कंपाउंड में खोला जाएगा जिससे नगर के लोग लाभान्वित होंगे कहा कि नगर पालिका चेयरमैन संतोष खरवार का इसमें अमूल्य योगदान है इनके द्वारा दी जा रही जमीन पर हम लोग नेकी की दुकान सहित तीनों नेक कार्य करने के लिए प्रयासरत है।
अन्य शहर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल