जब चिराग 3 साल के थे तब नीतीश ने जीता था पहला विधानसभा चुनाव: लोकसभा सांसद सुनील कुमार पिंटू

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 24, 2020, 19:39 pm IST
Keywords: Nitish Kumar   JantaJanaradan   Nitish Kumar Cm Bihar   Patna News   Bihar News   नीतीश सरकार   
फ़ॉन्ट साइज :
जब चिराग 3 साल के थे तब नीतीश ने जीता था पहला विधानसभा चुनाव: लोकसभा सांसद सुनील कुमार पिंटू

दिल्ली: जेडीयू और चिराग पासवान के बीच अब लड़ाई चरम पर पहुंचती जा रही है. चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने की ख़बर से तनातनी और बढ़ रही है.

सीतामढी से जेडीयू के लोकसभा सांसद सुनील कुमार पिंटू ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर बड़ा हमला बोला है. जेडीयू सांसद ने कहा है कि चिराग पासवान जितनी सीटों से चाहें लड़ सकते हैं लेकिन बिहार की जनता उन्हें जवाब दे देगी. पिंटू ने कहा कि लोजपा 143 सीटों की मांग कर रही है लेकिन जेडीयू तो उतनी सीटों पर नहीं लड़ेगी. पिंटू ने पूछा कि क्या चिराग पासवान बीजेपी के ख़िलाफ़ भी उम्मीदवार उतारेंगे?

सुनील कुमार पिंटू ने चिराग पासवान को दी चुनौती

पिंटू ने चिराग पासवान को चुनौती दी कि वो भी विधानसभा चुनाव लड़ने का अपना सपना पूरा कर लें. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब वो 3 साल के थे तब नीतीश कुमार चुनाव लड़कर विधायक बन चुके थे.

उधर जेडीयू के हमले का जवाब देते हुए लोजपा ने भी हमला किया है. पार्टी प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि अगर जेडीयू को नीतीश कुमार पर इतना ही घमंड है तो वो अकेले चुनाव लड़कर देख ले.

अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल