![]() |
![]() |
WhatsApp पर गलती से फोटो या मैसेज भेजने पर घबराएं नहीं
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Sep 24, 2020, 19:31 pm IST
Keywords: Whatsapp Delete Messages Whatspp Tricks Whatsapp Media Whatsapp India Whatsapp Dark Mode Whatsapp Media Whatsapp Open Whatsapp India व्हाट्सएप
![]() व्हाट्सऐप का इस्तेमाल हम सभी करते हैं लेकिन इसके बहुत सारे फीचर्स ऐसे हैं जिनके बारे में कम लोगों को ही पता है. व्हाट्सऐप समय समय पर ऐसे अपडेट्स करता रहता है जिससे यूजर्स को आसानी हो सके. कुछ दिनों पहले व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए बहुत अच्छा फीचर एड किया था जिसमें अगर कोई मैसेज या फोटो गलती से किसी वॉट्सऐप चैट या ग्रुप में चला जाए, तो उसे 'DELETE FOR EVERYONE' ऑप्शन से सभी के लिए डिलीट किया जा सकता है. इस फीचर से यूजर्स को काफी आसानी हुई. आप अपने भेजे गए मैसेज को रिसीवर के पास से भी डिलीट कर सकते हैं. हालांकि ये फीचर मैसेज भेजने के सिर्फ एक घंटे के भीतर या फिर जब तक सामने वाला आपका मैसेज नहीं पढ़े तभी तक इस्तेमाल किया जा सकता है. उसके बाद 'DELETE FOR EVERYONE' का ऑप्शन इनएक्टिव हो जाता है और आप सिर्फ खुद की चैट विंडो से ही मैसेज डिलीट कर पाएंगे. जैसे आपको 24 सितंबर 2019 को 10pm पर भेजा गया कोई मैसेज आपको डिलीट फोर ऑल करना है तो इसके लिए मैसेज पर जाकर डिलीट करने के लिए लॉन्ग प्रेस करें. यहां आपको Cancel और DELETE FOR ME ये दो ऑप्शन नज़र आएंगे. यानी इस मैसेज को आप सिर्फ अपनी चैट विंडो से ही डिलीट कर पाएंगे. लेकिन अगर आपको इस मैसेज को सभी के लिए डिलीट करना है तो नीचे दी गई सेटिंग्स को फॉलो करें. |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|