Thursday, 25 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

WhatsApp चैट हो गई है डिलीट?

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 11, 2020, 18:59 pm IST
Keywords: Whatsapp Trickes   Whatsapp Tips   Whatsapp Fetures   Whatsapp   Whatsapp India   Whatsapp Chat   Whatsapp Fingerprint   Unlock Whatsapp   Fingerprint Scanner   Whatsapp Ban   Ban Whatsapp   Whatsapp Rules  
फ़ॉन्ट साइज :
WhatsApp चैट हो गई है डिलीट?

दिल्ली: WhatsApp चैट डिलीट हो जाना एक ऐसी समस्या से जिसका सामना सभी को कभी न कभी करना पड़ता है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है हम आपको बता है बेहद आसान तरीके जिसकी मदद से आप डिलीट हुई चैट को फिर से वापस पा सकते हैं.


आपके जरूरी मैसज अगर डिलीट हो गए हैं, तो आप गूगल ड्राइव के जरिए इन्हें रिकवर कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और गूगल अकाउंट दर्ज करना होगा.


इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • व्हाट्सएप को एक बार अनइंस्टॉल कर दोबारा इंस्टॉल करें.
  • इंस्टॉल कर लेने के बाद व्हाट्सएप को ओपन करें और अपने नंबर को वेरिफाई कराएं.
  • इसके बाद चैट को गूगल ड्राइव से रिस्टोर करने का मैसेज दिखेगा.
  • रिस्टोर प्रासेस अगर पूरा हो जाता है तो इसके बाद नेक्सट पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपकी चैट रिकवर हो जाएगी. चैट रिस्टोर होने के बाद व्हाट्सएप आपकी मीडिया फाइल को रिस्टोर करेगा.

इन बातों का रखें ध्यान
अगर व्हाट्सएप को गूगल ड्राइव के पहले के बैकअप के बिना इस्टॉल किया गया है तो व्हाट्सएप ऑटोमेटिकली लोकल बैकअप फाइल को रिस्टोर कर लेगा.


आप अगर लोकल बैकअप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको कंप्यूटर, फाइल एक्सप्लोरर या फिर एसडी कार्ड का इस्तेमाल करके अपनी फाइल को नए मोबाइल में ट्रांसफर करना होगा.


बता दें कि आपका फोन लोकल बैकअप फाइल को एक हफ्ते में स्टोर करता है. लोकल बैकअप हर दिन सुबह 2 बजे ऑटोमेटिकली क्रिएट होता है और आपके फोन में फाइल के तौर पर सेव हो जाता है.


अगर आप हाल के लोकल डाटा को रिस्टोर करने से बचना चाहते हैं, तो आप फाइल मैनेजर ऐप को डाउनलोड करें. फाइल मैनेजर ऐप एसडी कार्ड, व्हाट्सएप, डाटाबेस में नेविगेट करते हैं, तो डाटा एसडी कार्ड में स्टोर नहीं होगा.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल