आखिरकार पिछले महीने क्या-क्या किया चंदौली पुलिस ने? , यहां देखें पूरे एक महीनें का कामकाज

अमिय पाण्डेय , Aug 22, 2020, 17:22 pm IST
Keywords: Chandauli   Chandauli Police   Chandauli Police 1 Month   Chandauli Police Line   चंदौली पुलिस   
फ़ॉन्ट साइज :
आखिरकार पिछले महीने क्या-क्या किया चंदौली पुलिस ने? , यहां देखें पूरे एक महीनें का कामकाज
चंदौली: चंदौली पुलिस पिछले एक महीने में ताबड़तोड़ अपराधों की रोकथाम हेतु अलग अलग तरीके से अपनाएं गए कार्यों की लिस्ट जारी की है। देखें और समझें चंदौली पुलिस के सराहनीय कार्यो को विस्तार से-
 
 
दिनांक 22/07/2020 
थाना कोतवाली एवं स्वाट टीम चन्दौली द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान एक पिकअप से 460 पेटी इम्पीरियल ब्लू अवैध अग्रेंजी शराब (अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये) के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्ता

दिनांक 22/07/2020 को मुखबिर सूचना पर थाना कोतवाली एवं स्वाट टीम चन्दौली द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान लीलापुर रेलवे क्रांसिग के पास से डी0सी0एम0 ट्रक संख्या-UK 08 CA 9370 पर फोम के गत्तों के बीच छुपाकर बिहार राज्य को ले जायी जा रही 460 पेटी इम्पीरियल ब्लू अवैध अग्रेंजी शराब (अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये) के साथ पंजाब राज्य निवासी 02 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।    
          
दिनांक 28/07/2020 
थाना बलुआ अन्तर्गत विगत दिनों रसूलपुर के (सेमई का पुरा) स्थित शिव ईंट भट्ठे पर सो रहे मुनीब/मुंशी की हुई हत्या का खुलासाः-

दिनांक 28/07/2020 को थाना बलुआ अन्तर्गत विगत दिनों रसूलपुर के (सेमई का पुरा) स्थित शिव ईंट भट्ठे पर सो रहे मुनीब/मुंशी की हत्या दिनांक 20-21/07/2020 को थाना बलुआ अन्तर्गत विगत दिनों रसूलपुर के (सेमई का पुरा) स्थित शिव ईंट भट्ठे पर सो रहे मुनीब/मुंशी की हत्या कर दिया गया था जिस सम्बन्ध में आरोपियों की तलाश, पुलिस टीम द्वारा की जा रही थी आज मुखबिर सूचना मिली कि उक्त घटना मे शामिल हत्यारे करीमन वनवासी एवं उसका साला रामचन्दर वनवासी, करीमन के घर पर मौजूद है। इस सूचना पर तत्परता पुर्वक कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा करीमन के घर दबिश देकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं उनकी निशानदेही पर करीमन के घर में मृतक मुंशी का टार्च, दोनों अभियुक्तों के घटना के समय पहने हुए खुनालूद कपड़े एवं घटना करने के लिए आने जाने में प्रयुक्त साईकिल बरामद किया गया। अभियुक्तो द्वारा पूछ-ताछ में बताया कि मृतक मुंशी द्वारा हम लोगों पर पैसे के बकाया का लेने के लिए प्रतिदिन दबाव दे रहा था कि जिस को लेकर हमने मुंशी को जान से मारने के लिए योजना बना कर हम दोनों लोग साइकिल से रात के समय देशी शराब पी कर ईंट भट्टे पर जा कर तख्त पर गहरी नींद में सो रहे मुंशी को ईंट से मार कर हत्या कर दियें। और उसके पास रखे टार्च को लेकर घर आ गये। उक्त घटना प्रयुक्त अभियुक्त के पास से साईकिल और टार्च व अभियुक्त के खुनालूद कपड़े बरामद कर उनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
 
दिनांक 30/07/2020
थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा एक वोलेरो पिकअप के छत पर केबिननुमा जगह बना कर अवैध अग्रेंजी शराब को छुपा ले जा रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गयाः-

दिनांक 30/07/2020 को थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा ग्राम डाड़ी के पास वाराणसी से आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बोलेरो जीप नं- BR 66-3624 को रोका गया तो चालक भागने का प्रयास किया तो उसे घेर कर पकड़ लिया गया जिससे भागने का कारण पुछते हुए जीप की तलाशी ली गयी तो गाड़ी के छत पर एक अलग से केबिननुमा जगह बनाकर शराब छिपाया गया था व गाड़ी के निचले हिस्से को तलाश किया गया तो निचले हिस्से के चेचिस में भी एक केबिन बनाकर शराब छुपाया गया था जिसमें रायल स्टैग की 375 मिली की 210 बोतल, व 8 पीएम 180 एमएल की 1156 टेट्रा पैक बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कुल किमत 2 लाख रुपये है पुलिस द्वारा गाड़ी का नंबर ई-चालान एप्प पर चेक किया गया तो प्रर्दर्शित नहीं हो रहा था चालक ने नंबर फर्जी लगा होना बताया। जिस पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्द निम्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
 
दिनांक 03/08/2020
 मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा तीनों स्थान पर छापे मारकर पुलिस ने कुल 677 ग्राम हेरोइन बरामद गयी जिसकी अनुमानित0 कीमत 80 लाख रुपये है कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।

दिनांक 03/08/2020 को मुगलसराय कोतवाली पुलिस को सोमवार की भोर में लगभग साढ़े तीन बजे सूचना मिली की बस स्टैंड के पास एक युवक हेरोइन के साथ खड़ा है और किसी की प्रतीक्षा कर रहा है। जिस पर वहां छापा मारकर सोनू दास निवासी काली महाल को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से 52 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दूसरी सूचना सुबह लगभग साढ़े चार मिली।म सूचना के आधार पर गल्ला मंडी तिराहे पर छापा मार कर विजय यादव उर्फ बंडल निवासी कोनिया कज्जाकपुरा वाराणसी को पकड़ लिया। इसके पास से 525 ग्राम हेरोइन बरामद की, पकड़ा गया आरोपी सिगरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। तीसरी सूचना सुबह लगभग साढ़े सात बजे मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए भूपौली रोड स्थित गार्ड रनिंग रूम के पास से रामनगर थाना क्षेत्र निवासी रवि सिंह और रियाज खान को पकड़ा गया इन दोनों के पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की। तीनों स्थान पर छापे मारकर पुलिस ने कुल 677 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बरामद हेरोइन की कीमत 80 लाख रुपये है।
 
दिनांक 02/08/2020
थाना अलीनगर के राजेश्वर सिंह उर्फ राजू को मोबाइल फोन करके 05 लाख रूपये की फिरौती मांगने के सम्बन्ध में एक अभियुक्त गिरफ्तार जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद बुलेट मो0सा0 बरामद किया गया।
 
दिनांक 02/08/2020 को थाना अलीनगर राजेश्वर सिंह उर्फ राजू पर राजेश्वर सिंह उर्फ राजू निवासी बौरी थाना अलीनगर द्वारा तहरीर दिया गया कि मैं अपनें पाइप फैक्ट्री जिवधीपुर में था तभी मेरे मोबाइल पर फोन करके 05 लाख रूपये को एक स्थान पर रखनें हेतु कहा गया तथा ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी एवं फोन करने वाले ने अपना नाम नागेश यादव बताया। जिस सम्बन्ध में थाना अलीनगर पर मु0अ0सं0-156/20 धारा 386/507 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर प्राप्त मोबाइल नम्बर सहित अन्य माध्यमों से जांच एवं आवश्यक कार्यवाही प्रचलित थी। दिनांक 04.08.2020 को प्रभारी निरीक्षक अलीनगर- ब्रजेश चन्द्र तिवारी द्वारा मय पुलिस टीम बिलारीडीह मन्दिर स्थित सभागार भवन के पास से 04 व्यक्तियों 1.नागेश यादव पुत्र अमृत लाल यादव नि0 ग्राम सिंधीताली थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष 2. रोशन कुमार पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम सिंधीताली हेसामपुर थाना अलीनगर चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष 3. प्रवीण कुमार पुत्र चन्द्रजीत राम उर्फ घूरे लाल नि0 ग्रा0 हेसामपुर (सिंधीताली) थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष 4. बृजेश कुमार सिंह पुत्र त्रिपुरारी सिंह नि0ग्रा0 भेड़िया थाना मुफसिलआरा जिला भोजुपुर,बिहार हाल पता सिधीताली (पंचम यादव के मकान) थाना अलीनगर जनपद.चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 04 अदद मोबाइल मय सिम सम्बन्धित मु0अ0सं0 156/2020 धारा 386/507 भादवि थाना अलीनगर चन्दौली व एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद बुलेट मो0सा0 बरामद किया गया। जिसमे अभियुक्त नागेश यादव उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 157/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी
 
दिनांक 08.08.2020
05 नफर अन्तरप्रान्तीय गांजा तस्कर लगभग 225 कि0ग्राम गांजा (कीमत लगभग 50 लाख रूपये) सहित गिरफ्तार

एस.टी.एफ. उ0प्र0 व मुगलसराय पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 08.08.2020 को समय सुबह करीब 08.30 बजे चकिया तिराहे पर चेकिंग के दौरान दो वाहनों को प्राप्त जानकारी के आधार पर रोका गया तो महिन्द्रा पिकअप गाड़ी एक नजर देखने पर खाली दिखी परन्तु उसके अन्दर एक लोहे की चादर से एक केबिन बना प्रतीत हुआ तो गहनता से चेक करने पर उसके अन्दर कुछ प्लास्टिक के पैकेट दिखे । दोनो वाहनों में बैठे व्यक्तियों से कड़ाई से पूछा गया तो बताये कि इसमें गांजा है, हम लोग उड़ीसा के कोरापुट से माल लेकर चले और झारखण्ड बिहार होते हुए चन्दौली के रास्ते वाराणसी की तरफ जा रहे थे और रास्ते में छोटे छोटे गांजा तस्करों के विक्रय करते आ रहे हैं । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
 
दिनांक 08.08.2020
चेक क्लोनिंग व अन्य नाजायज तरीकों से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले गैंगेस्टर की संपत्ति कुर्क

विगत 10 वर्षो से मुम्बई, मुगलसराय चन्दौली, वाराणसी में चेक क्लोनिंग कर नाजायज धन अर्जित करने वाले गिरोह के सदस्य रामआशीष सिंह पुत्र फौजदार सिंह नि0 ईस्टर्न बाजार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली के साथ उसके गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया जो मुगलसराय के नगरपालिका परिषद व सिंचाई विभाग के चेक को क्लोनिंग कर धन प्राप्त किये थे के संबंध में थाना मुगलसराय द्वारा अभियुक्त व उसके सदस्यगण के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक अलीनगर द्वारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त रामआशीष सिंह पुत्र फौजदार सिंह नि0 ईस्टर्न बाजार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली के विरूद्ध जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार 14(1) के तहत अभियुक्त रामआशीष सिंह पुत्र फौजदार सिंह नि0 ईस्टर्न बाजार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली के अवैध रूप से अर्जित कर बनाये गये मकान ग्राम कुढ़कला पिछली थाना अलीनगर के मकान व कुढ़कला में क्रय की गयी जमीन व स्कार्पियो गाड़ी मोटरसाइकिलों को आज दिनांक 08.08.2020 को एसडीएम न्यायिक व तहसीलदार दीनदयाल नगर मुगलसराय चन्दौली की मौजूदगी में क्षेत्राधिकारी सदर चन्दौली के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर द्वारा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ रूपये से ज्यादा की है अभियुक्त के पिता फौजदार सिंह की मौजूददगी मे आदेश की प्रति अभियुक्त के पिता फौजदार सिंह को प्राप्त कराकर कुर्क की गयी । 
 
दिनांक 08.08.2020
थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा एक लग्जरी सफारी गाड़ी से कुल 24 पेटी बाम्बे विस्की के 1152 शीशी देशी नाजायज शराब के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार

थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा जेठमलपुर तिराहे से चेकिंग के दौरान एक सफारी गाड़ी नं0- UP 70 BD 3233 से 24 पेटी बाम्बे स्पेशल विस्की के 1152 शीशी देशी नाजायज शराब बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनसे पुछता में पता चला कि उक्त शराब अधिक पैसे के लालच में बिहार बेचने हेतु जा रहे थे गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
 
दिनांक 10.08.2020
 थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा एक टाटा इंडिका कार से कुल 27 पेटी बाम्बे विस्की के 1296 शीशी देशी नाजायज शराब के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार

थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा नौबतपुर एनएच-2 के पास से एक टाटा इंडिका कार गाड़ी नं0- MH 06 AS 7350 से 27 पेटी बाम्बे स्पेशल विस्की के 1296 शीशी देशी नाजायज शराब बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनसे पुछता में पता चला कि उक्त शराब अधिक पैसे के लालच में बिहार बेचने हेतु जा रहे थे गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
 
दिनांक 11.08.2020
थाना सैयदराजा पुलिस व स्वाट टीम व यातायात पुलिस चन्दौली द्वारा एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया जो अपने आप को पुलिस कर्मी बताकर फर्जी तरह से बालू लदे ट्रक चालकों से वसूली करता था

थाना सैयदराजा पुलिस व स्वाट टीम व यातायात पुलिस द्वारा एक शातिर अपराधी जो अपने को पुलिस कर्मी बताकर बालू लदे वाहनों के ट्रक चालको से फर्जी तरह से धन की वसूली करता था जिसे संयुक्त रूप से पुलिस टीम द्वारा काले खां की मजार बहद ग्राम जेठमलपुर में चन्दौली की ओर जाने वाली नेशनल हाइवे सैयदराजा से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से फर्जी वसूली के 1000 रू0 नगद व एक अदद मोबाइल बरामद किया गया । जिसने पुछताछ में अन्य दो साथीयों का नाम बताया जो एक साथ मिल कर फर्जी तरीके से वसूली किया करते थें। जिसकी तलाश की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
 
दिनांक 11.08.2020
थाना धानापुर पुलिस द्वारा 95 बोतल अवैध शराब सहित 08 बोतल अपमिश्रित शराब के साथ अवैध रूप से शराब का अपमिश्रण कर शराब तैयार करते 03 अभियुक्त गिरफ्तार-
 
थाना धानापुर पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आवाजापुर गांव से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व 03 अन्य उसके साथी भागने में सफल रहे । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 95 बोतल अवैध शराब सहित 08 बोतल अपमिश्रित शराब के साथ अवैध रूप से शराब का अपमिश्रण कर शराब तैयार करते है और उन्हे विभिन्न दामों मे बेचते है गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विभिन्न धाराओं  में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी तथा अन्य 03 फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही हैं। 
 
दिनांक 17.08.2020
थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा टाँप 10 अपराधी एक पिकअप बिना नं0 प्लेट के 08 राशि गोवंश के गिरफ्तार किया गया।

थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना मिली की एक बिना नं0 प्लेट के पिकअप 08 राशि गोवंश को लोकमनपुर गांव के रास्ते वध हेतु बिहार ले जाया जा रहा है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा लोकमनपुर रेलवे फाटक के पास से पिकअप की घेराबन्दी किया गया ड्राइवर पुलिस को पास आता देख भाग निकला व उसमें बैठे टाँप 10 अपराधी बृजेश यादव को गिरफ्तार करते हुए मय गोवंश को थाने पर लाकर मुक्त कराते हुए अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया जो गैंगेस्टर एक्ट का वांछित भी था को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
 
 
दिनांक 17.08.2020
थाना चकिया पुलिस द्वारा टाँप 10 अपराधी गिरफ्तार जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

थाना चकिया पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो बदमाश बिहार प्रान्त से आ रहे है की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सेमरही बाबा वनभीषमपुर जंगल में घेराबन्दी कर बदमाशो की गिरफ्तारी की प्रयास किया गया कि तभी बदमाश में से एक अभियुक्त समीर उर्ल सुल्तान ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए जंगल के रास्ते भागने में सफल रहा तथा एक अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया जिसका नाम पता पुछते हुए तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम आशिक पुत्र अजमल निवासी बेलावर थाना चकिया बताया जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया जिसके विरूद्ध एक दर्जन से अधिक विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत थे जिसे थाना पर लाकर अभियोग पंजीकृत अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
 
दिनांक 19.08.2020
जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्त व टांप 10 अपराधी / गोवंश तस्कर/ अवैध मादक पदार्थों/शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कुल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
 
थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा टाँप 10 अपराधियों में शामिल शातिर अपराधी व अवैध मादक पदार्थों/शराब तस्कर को 60 ट्रेट्रा पैक अवैध अग्रेंजी शराब 8PM के साथ जमनिया तिराहा सैयदराजा से गिरफ्तार किया गया तथा थाना चकिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर 01 व्यक्ति को एक किलो सौ ग्राम नाजायज गांजा को सिकन्दरपुर पटेल चौराहे के आगे वट के पेड़ के निचे गांजे की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा इसी क्रम में थाना इलिया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से 30 शीशी देशी शराब 200ML के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
 
दिनांक 19.08.2020
थाना धीना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म के फेसबुक पर अभद्र/अशोभनीय पोस्ट शेयर करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया
थाना धीना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म के फेसबुक पर एक जाति को लेकर अभद्र/अशोभनीय पोस्ट शेयर करके लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले युवक के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर उसके घर गिरफ्तार किया गया तथा मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे मा0 न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा गया।
 
दिनांक 20.08.2020
जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्त व गोवंश तस्कर/ अवैध मादक पदार्थों/शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
 
थाना चकिया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सहदुल्लापुर तिराहे पर से एक मोटरसाइकिल वाले को रोक कर गाड़ी नं0- UP63Z1975 की कागजात सम्बन्धित पेपर मांगने पर उसने गाड़ी की कागजात नही दिखा पाया तथा पुलिस द्वारा कठाई से पुछताछ किया गया तो उसने बताया कि ये गाड़ी चोरी है और इसका एक साथी शातिर मोटरसाइकिल चोर है जो अभी मिर्जापुर से मोटरसाइकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट से चोरी के मुकदमे में जेल में है तथा तथा दोनो मिल कर मोटरसाइकिल की चोरी करते है व थाना शहाबगंज पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर 01 व्यक्ति को एक किलो पांच सौ ग्राम नाजायज गांजा को ईदगाह चौराहा शहाबगंज पुलिया से गिरफ्तार किया गया तथा इसी क्रम में थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा एक पिकअप नं0 UP72T4101 से 16 राशि गोवंश(चोरी के/घुमन्त पशु )को क्रूरतापुर्वक लादकर बिहार के रास्ते पं0बंगाल बेचने हेतु ले जा रहे थे कि नौबतपुर सैयदराजा बार्डर से सैयदराजा पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर 02 पशुतस्करो को गिरफ्तार किया गया तथा थाने पर लाकर क्रूरतापुर्वक बांधे गये पशुओं को मुक्त कराया गया तथा सभी थानो से गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
 
दिनांक 21.08.2020
1- थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा टॉप 10 अपराधी को अवैध रूप से तस्करी कर बिहार ल जा रहे 60 टेट्रा पैक अग्रेंजी शराब के साथ गिरफ्तार
 
थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नरहन पुलिया के पास से अभियुक्त बेदो दुसाध जो 60 टेट्रा पैक को बिहार बेचने हेतु जा रहा था कि तभी पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया जिसके विरूद्ध थाना सैयदराजा व चन्दौली तथा जनपद वाराणसी में पुर्व में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है, जो थाना सैयदराजा का टॉप-10 अपराधी है को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। 
 
2-थाना धीना पुलिस द्वारा फर्जी पुलिस बनकर ट्रक चालकों को डरा धमका कर सड़को पर अवैध वसूली करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार जिनके पास से एक कार व एक मोटरसाइकिल बिना नं0 की तथा अवैध तरीके से वसुली गयी 68190 रुपये व चार अदद मोबाइल बरामद

थाना धीना पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बीर बहुरिया पुल के इस पार महुंजी के तरफ कुछ व्यक्ति अपने आप को पुलिस वाले बता कर फर्जी तरीके से ट्रक चालको से अवैध वसुली कर रहे है कि सूचना पर धीना  पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर मौके से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनसे पुछताछ में पता चला कि कोरोना महामारी के कारण बेरोजगार होने के कारण खाने खर्चे के लिए हम लोग इक्ठा होकर एक फर्जी पुलिस बनकर सड़को पर ट्रक चालको से पुलिस के नाम पर वसूली करते है जिससे हम लोगो की अच्छी आमदनी हो जाती है तथा घर का और अपना खर्च चल जाता है । जिनके पास से एक कार RENAULT  KWID ब्लैक ब्राउन नं0- UP61AD5747 व 04 मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल बिना नं0 की बरामद कर अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी
अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल