Thursday, 25 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली: आरपीएफ डीडीयू ने टिकटों की अवैध खरीद बिक्री करने वाले युवक को किया गिरफ्तार 

अमिय पाण्डेय , Aug 22, 2020, 17:09 pm IST
Keywords: RPF DDU   DDU Junction   RPF India   RPF   आरपीएफ डीडीयू   चंदौली   रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू  
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली: आरपीएफ डीडीयू ने टिकटों की अवैध खरीद बिक्री करने वाले युवक को किया गिरफ्तार  चंदौली:रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के अनि बाल गंगाधर एवं सीआईबी डीडीयू के पवन कुमार, दुर्गेश कुमार व अन्य अधिकारियों एवं बल सदस्यों के संयुक्त टीम द्वारा  डीडीयू जंक्शन के रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट दलालों के विरुद्ध गुप्त निगरानी छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ में अपना नाम पंकज कुमार उम्र 25 वर्ष  पिता-स्वर्गीय अनिल कुमार निवासी - गोधना थाना- अलीनगर जिला चंदौली बताया उसके कब्जे से 02 अदद रेलवे टिकट पीएनआर नंबर (1) 6642355044 डीडीयू से लखनऊ स्लीपर यात्रा तिथि 9/9/ 2020 (2) पीएनआर नंबर 6742 355 281 डीडीयू से अलीगढ़ स्लिपर यात्रा तिथि 209 2020 कुल मूल्य ₹600 एवं नगद ₹140 बरामद किया गया टिकट के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्त ने बताया कि वह पैसों की लालच में जरूरतमंदों को के लिए टिक रेलवे टिकट का अवैध खरीद बिक्री करता है.
 
 उक्त टिकट भी दूसरे व्यक्तियों का ही है इसके अलावा उसने पूछने पर यह भी बताया कि दो-तीन दिन पहले व जरूरतमंद व्यक्तियों को टिकट उपलब्ध कराने का झांसा देकर उसके पैसे लेकर भाग भी गया था संयुक्त टीम द्वारा उक्त गिरफ्तार अभियुक्त को रे सुबह पोस्ट डीडीयू लाया गया जहां उसके विरुद्ध मुकदमा 143 रेलवे एक्ट के तहत कायम किया गया।  
अन्य यात्रा & स्थान लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल