Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चीन में चूहों से निपट रही हैं बिल्लियों की सेना'

चीन में चूहों से निपट रही हैं बिल्लियों की सेना'    बीजिंग: चीन के एक प्रांत में चूहों से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन सड़क पर घूमने वाली बिल्लियों का सहारा ले रहा है। बड़े पैमाने पर फसलों को नष्ट कर रहे चूहों को 100 से अधिक बिल्लियां घूम कर खत्म कर रही हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि जिंगजियांग उईग्युर प्रांत में बिल्लियों की सेना' का गठन किया गया है।

जिंगजियांग के बोल शहर के जंगल विभाग के कर्मचारी ली हुआ ने बताया कि मई में घास के मैदानों में कीटनियंत्रण विभाग द्वारा इन बिल्लियों को छोड़ा गया था। ली ने कहा कि वे अच्छा काम कर रही हैं।

जंगल विभाग ने बिल्लियों की सुविधा के लिए घास के मैदानों में शरणस्थल का भी निर्माण किया है।

अब जिन इलाकों में बिल्लियां घूम रही हैं वहां पहले से कम चूहे दिख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम इस प्रयास को पूरे क्षेत्र और देश के अन्य भागों में लागू करने का प्रयास करेंगे।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल