Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 50 हज़ार के करीब

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 16, 2020, 16:35 pm IST
Keywords: Corona Virus Update   China Corona Virus   Death   International   india corona.delhi corona virus   कोरोना   
फ़ॉन्ट साइज :
कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 50 हज़ार के करीब

 दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25,89,682 हो गई है, वहीं संक्रमण से 49,980 मरीजों की मौत हो चुकी है.


भारत में संक्रमण से मारने वालों का आंकड़ा पचास हजार के करीब पहुंच गया. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बाकी देशों के मुकाबले हालात ठीक हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यूएस में सिर्फ 23 दिनों में 50 हजार लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई थी. वहीं, ब्राज़ील में 95 दिनों में और मैक्सिको में 141 दिनों में 50 हजार लोगों की मौत हुई. भारत में 156 दिनों में 50 हजार मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. वहीं, इन देशों में संक्रमण से मौत भी ज्यादा हुई है.


पिछले 24 घंटे में 63,490 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 944 मरीजों की मौत हुई. वहीं 53,322 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही भारत में 18,62,258 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट बढ़कर 71.91 फीसद हो गई है. वहीं, संक्रमण से मौत की दर में भी गिरावट दर्ज हुई है और अब ये 1.92 फीसद हो गई है.


इसके अलावा देश में फिलहाल 6,77,444 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं एक्टिव केस जिनका इलाज चल रहा है उनकी दर में भी गिरावट है और अब 26.45 फीसद हो गया है. लगातार एक्टिव केस में गिरावट हो रही है. भारत में 1 अगस्त को 33.32 फीसदी एक्टिव केस थे, जो 8 अगस्त को घटकर 29.64 फीसदी हो गया.


पिछले 24 घंटे में 7,46,608 सैंपल टेस्ट हुए हैं. वहीं, भारत में अब तक कुल 2,93,09,703 सैंपल की जांच की जा चुकी है. भारत में अब कुल 1469 लैब हैं, जिसमें कोरोना टेस्ट हो रहे हैं, जिसमें 969 सरकारी लैब और 500 निजी लैब हैं.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल