Thursday, 25 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

कोरोना अपडेट: संक्रमितों की संख्या करीब 21 लाख, 24 घंटे में 61 हजार नए मामले

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 08, 2020, 12:15 pm IST
Keywords: CoronaVirus Updates   Corona Virus Live Updates   Corona Virus Updates India   एक्टिव केस   कोरोना अपडेट   कोरोना के नए मामले  
फ़ॉन्ट साइज :
कोरोना अपडेट: संक्रमितों की संख्या करीब 21 लाख, 24 घंटे में 61 हजार नए मामले

दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण भारत में स्थिति गंभीर होती जा रही है. देश में लगातार दूसरे दिन 60 हजार से ज्यादा कोरोना मामले आए हैं. अब कोरोना वायरस के मामले 21 लाख के करीब पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 61 हजार 537 नए मामले आए और 933 लोगों की मौत हुई है. एक दिन पहले 62 हजार 538 मामले आए थे, जो अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं. देश में कोरोना से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 68.32% है.


भारत में कुल मामलों के 38 प्रतिशत केस सिर्फ पांच राज्यों में हैं. इसमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार शामिल हैं. 16 जुलाई तक जब देश में कोरोना के 10 लाख मामले थे, तब इन राज्यों से 19 प्रतिशत केस सामने आए थे.


मृत्यु दर गिरकर 2.03 फीसदी हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल 20 लाख 88 हजार मामले सामने आ चुके हैं. इन मामलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 6 लाख 19 हजार है. वहीं, 14 लाख 27 हजार लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि 42 हजार 518 लोग अबतक अपनी जान गवां चुके हैं.


आंकड़ों के मुताबिक, मृत्यु दर गिरकर 2.03 फीसदी पर आ गई है. यह लगातार नौवां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. आईसीएमआर के अनुसार, 7 अगस्त तक 2,33,87,171 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 5,98,778 नमूनों की जांच 7 अगस्त को की गई.


एक्टिव केस मामले में भारत का तीसरा स्थान
आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त छह लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में सवा लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर कर्नाटक, चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश और पांचवे नंबर पर दिल्ली है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा तीसरा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

अन्य स्वास्थ्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल