Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया का विमान फिसला, रनवे से आगे निकलने की वजह से हुआ हादसा

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 07, 2020, 21:17 pm IST
Keywords: कोझीकोड   एयर इंडिया    पायलट की मौत   Kerla Plane Crashed   Kerla   Air India  
फ़ॉन्ट साइज :
केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया का विमान फिसला, रनवे से आगे निकलने की वजह से हुआ हादसा

दिल्ली: केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया का एक विमान फिसल गया है. इस घटना में पायलट की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया. रनवे से आगे निकलने की वजह से हादसा हुआ. एयर इंडिया की फ्लाइट IX-1344 दुर्घटना ग्रस्त हो गई. रनवे पर फिसलने के बाद विमान के दो टुकड़े हो गए. विमान खाई में जा गिरी.


फायर टेंडर और एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गई है. घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल है. विमान के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है. पुलिस के मुताबिक ये घटना करीपुर एयरपोर्ट पर शाम करीब 7.45 पर हुई. एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, दो पायलट सहित छह क्रू मेंबर फ्लाइट में सवार थे. इस फ्लाइट में 174 यात्री मौजूद थे.


विमान हादसे में घायल कई यात्रियों को निकाला गया है. हादसे के बाद विमान का अगला हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका है. डीजीसीएम ने इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.

अन्य हादसा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल