![]() |
![]() |
ओडिशा गवर्नमेंट ने भी स्कूल सिलेबस घटाने का फैसला किया
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 07, 2020, 21:13 pm IST
Keywords: Odisha News Odisha State News Odisha Day Odisha State Eduaction Odisha EDUACTION
![]() इस बारे में सीएचएसई सेक्रेटरी डॉ. प्रणब मंगराज ने स्कूल प्रिंसिपल्स और बोर्ड ऑफिशियल्स को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना और उससे बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण इस एकेडमिक सेशन में क्लासरूम टीचिंग पर बहुत ही विपरीत प्रभाव पड़ा है. उन्होंने आगे लिखा कि इस विषय में सबके विचार जानने और किसी निर्णय पर आने के लिए सिलेबस कमेटी की बैठक की जाएगी, जिसमें सभी विषयों के जानकार होंगे. इस मीटिंग के बाद सिलेबस को कैसे कम कर सकते हैं, इसके लिए क्या उचित तरीका होगा आदि मुद्दों पर विचार किया जाएगा. कोरोना के कारण यह मीटिंग फिजिकल न होकर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से होगी. सिलेबस कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही तय होगा की इस एकेडमिक सेशन के लिए सिलेबस को किस प्रकार कम किया जा सकता है ताकि कोई महत्वपूर्ण भाग न छूटे और संतुलित तरीके से सिलेबस में कटौती भी की जा सके. |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|