दिल्ली मुम्बई व चेन्नई में थम रहा कोरोना केस लेकिन ?

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 04, 2020, 11:43 am IST
Keywords: Corona Virus   Live Updates   Cover 19    Corona   कोरोना वायरस   कोरोना भारत   भारत मे कोरोना वायरस  
फ़ॉन्ट साइज :
दिल्ली मुम्बई व चेन्नई में थम रहा कोरोना केस लेकिन ? दिल्ली: हाल ही में आए एक अध्ययन में पता चला है कि कोरोना के आर वैल्यू या रिप्रोडक्टिव वैल्यू में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में गिरावट आई है।यह दर्शाती है कि देश के  तीन बड़े शहरों में इस महामारी का कहर थमने की राह पर है। हालांकि अब भी कुछ विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस स्तर पर आकर अगर लापरवाही की गई तो संक्रमण फिर से बढ़ सकता है।  ताज़ा आर वैल्यू इस प्रकार है- दिल्ली में यह 0.66, मुंबई में 0.81 और चेन्नई में 0.86 है , जो राष्ट्रीय औसत 1.16 से काफी कम है। आर वैल्यू का अर्थ है, एक व्यक्ति के सम्पर्क में आकर औसतन संक्रमित होने वाले लोगो की संख्या फिलहाल सबसे ज्यादा आर वैल्यू 1.48 आंध्रप्रदेश की हैं।कोरोना से अब भी बचाव बेहद जरूरी है मास्क का प्रयोग लगातार करते रहे और अब भी अगर जरूरी हो तो घरो से बाहर निकले अन्यथा बाहर न निकलें।
अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल