Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

करगिल विजय दिवस 2020: देश की रक्षा के लिए समर्पित नायकों पर गर्व

जनता जनार्दन संवाददाता , Jul 26, 2020, 13:39 pm IST
Keywords: Kargil Vijay Diwas 2020   Amit Shah   Congress   BJP India   Amit Shah Home Minister   गृह मंत्री अमित शाह   कश्मीर    अनुच्छेद 370     
फ़ॉन्ट साइज :
करगिल विजय दिवस 2020: देश की रक्षा के लिए समर्पित नायकों पर गर्व

दिल्ली: करगिल विजय दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश उन नायकों पर गर्व करता है, जो इसकी रक्षा के प्रति समर्पित हैं. करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर देश को मिली जीत की 21वीं वर्षगांठ पर शाह ने कहा कि “करगिल विजय दिवस” भारत के असाधारण पराक्रम का प्रतीक है.

देश भारत के उन वीरों पर, जो मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित- अमित शाह

शाह ने कहा कि “करगिल विजय दिवस” भारत के आत्मसम्मान, असाधारण पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं उन बहादुरों को नमन करता हूं जिन्होंने अपने अदम्य साहस से करगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मनों को खदेड़ा और वहां फिर से तिरंगा लहराया. देश भारत के उन वीरों पर गर्व करता है जो मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित हैं.”

करगिल की बर्फीली चोटियों में करीब तीन महीने तक चले युद्ध के बाद पाकिस्तान पर जीत की घोषणा करते हुए भारतीय सेना ने 26 जुलाई, 1999 को “ऑपरेशन विजय” के सफल समापन का एलान किया था. युद्ध में 500 से अधिक भारतीय जवानों को शहादत देनी पड़ी थी.


अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल