![]() |
![]() |
चंदौली में असली बोतल नकली शराब, चकिया का खेल जाना क्या?
अमिय पाण्डेय ,
Jun 13, 2020, 19:25 pm IST
Keywords: Wine Recoverd Chakiya Original Botal Duplicate Wine असली बोतल नकली शराब चकिया का खेल जनपद चंदौली
![]() चंदौली: खबर यूपी के जनपद चंदौली से है जहाँ चकिया रेंज की पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले गोदाम पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब सहित शराब बनाने वाले अन्य उपकरण को बरामद कर जांच पड़ताल में जुट गई है।पूरा मामला बनरसिया गांव का है, जहां पुलिस को विगत कई दिनों से यह सूचना मिल रही है कि एक मकान के अंदर काफी तेजी से नकली शराब तैयार कर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों सहित बिहार में भी सप्लाई की जा रही है। #Video सूचना के आधार पर पुलिस ने मध्य रात्रि में पुलिस ने गोदाम को चारों तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी की तो पुलिस को गोदाम में निर्मित 51 पेटी 180 ml बॉम्बे व्हिस्की शराब की 48 पेटी में 2448 सीसी 440 लीटर,केमिकल से भरे हुए प्लास्टिक के 13 गैलन खाली गैलन 30 लीटर के 38 पीस आठ 50 लीटर के सहित भारी मात्रा में खाली बोतल ढक्कन व अंग्रेजी शराब के रेफर तथा शराब की तीव्रता नापने वाली एक उपकरण सहित एक ही स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया है । अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की कुछ लोगों के द्वारा नकली शराब की फैक्ट्री बनाकर उसे क्षेत्र मिमिक्री किए जा रहे हैं जिस पर पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी के दौरान बरामदगी की गई है वही अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर फरार हो गए जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है अति शीघ्र वह भी पुलिस के शिकंजे में होंगे। |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|