![]() |
![]() |
Parle-G के बारे में जो कोरोना के बुरे दौर में खूब बिका
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jun 11, 2020, 11:03 am IST
Keywords: Parle G Social Media पारले जी पारले जी का सफ़र लोगों की भावनात्मक यादें सोशल मीडिया
![]() बचपन की कुछ यादें, कुछ आदतें और कुछ चाहतें बदलते वक्त के साथ भी नहीं बदलतीं. कुछ यादों से भावनाएं जुड़ी होती हैं. जैसे पारले जी. लोगों की नज़र में ये बिस्किट नहीं बल्कि यादों का एक ज़खीरा है. लोग बदलते रहे, पीढियां बदलती रहीं लेकिन पारले जी अपने स्वादों के साथ वहीं खड़ा रहा. पारले जी का सफ़र पारले जी की निर्माता कंपनी पारले प्रोडक्ट है. पारले जी को पहले पारले-ग्लूको के रूप में जाना जाता था. साल 1980 तक इसे इसी नाम से जाना गया. आज़ादी से पहले ही इसकी शुरूआत 1939 में हुई थी और 2013 आते - आते ये 6 मीलीयन रिटेल स्टोरों तक अपनी पहुंच बना चुकी थी और उसी साल 2013 में पारले जी ने तेजी से बिकने वाले उपभोक्ता वस्तु की श्रेणी के खुदरा बाज़ार में 5,000 करोड़ का रिकार्ड मुनाफ़ा दर्ज किया था. लोगों की भावनात्मक यादें |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|