![]() |
![]() |
वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर को खोलने की तैयारियां पूरी, 8 जून से श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे
अमिय पाण्डेय ,
Jun 04, 2020, 18:36 pm IST
Keywords: Kashi Kashi Vishwnath Temple Varanasi Baba Vishwnath Temple Varanasi News बाबा विश्वनाथ मंदिर
![]() गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित होगा.काशी के विश्वनाथ मंदिर परिसर में 2 मीटर की दूरी पर गोल मार्किंग की गई है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके और भक्तो के बीच दुरी बना रहे .इसके साथ ही, मंदिर परिसर में होने वाले प्रत्येक पांच आरती के पहले सैनेटाइजिंग की भी व्यवस्था है. प्रत्येक द्वार पर सैनेटाइजिंग मशीन लगाई गई है, जिससे होकर बाबा के भक्त गुजरेंगे. मंदिर परिसर में श्रद्धालु बिना मास्क के प्रवेश नहीं कर सकेंगे और मंदिर समिति से जुड़े पुजारी भी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे. किसी को भी फूल माला आदि छूने की अनुमति नहीं होगा.मंदिर के दोबारा खुलने को लेकर अभी तक प्रदेश सरकार के आदेश का इंतजार है, लेकिन मंदिर परिसर खोलने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|