Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में इजाफा, कुल मामला बढ़कर हुआ 16, अबकी बार दिघवट गांव

चंदौली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में इजाफा, कुल मामला बढ़कर हुआ 16, अबकी बार दिघवट गांव चंदौली: चंदौली जनपद कोरोना वायरस के शून्य मामलो के बीच सुकून की सांस ले रहा था जो कभी ग्रीन जोन में था और यहां सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था तभी सूचना आई कि मैनुद्दीनपुर गांव में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला हम थोड़े डरे लेकिन 2 दिन बाद चंदौली का बरंगा और बिसौरी गांव में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गया और ऐसे करते-करते यह चकिया के साथ सैयदराजा और आवाजापुर के आस पास गांवों तक पहुँच गया.

फ़िर क्या? यह आंकड़ा बढ़ता गया! और जिला सूचना विभाग जो जिलाधिकारी द्वारा मीडिया के सूचना देने का जिम्मा दिया गया इन्होंने सूचनाएं देने का भी काम किया और सूचना के मुताबिक 22 मई तक ही 16 मामलो की पुष्टि हो गई लेकिन उसके बाद सूचना विभाग चंदौली जिला सूचना अधिकारी ने एक बार फिर सूचना देकर सबको चौकाया और इस बार यह मामला कोविड -19 प्राप्त सूचना के आधार पर इस प्रकार है कि दिघवट सकलडीहा गांव में 1 मामले की पुष्टि हुई यहां पर भी हॉट स्पॉट हुआ।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल