Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

COVID 19: देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 20 हजार के पार

अमिय पाण्डेय , Apr 22, 2020, 20:16 pm IST
Keywords: कोरोना वायरस   आंध्र प्रदेश   Corona Virus   Corona Virus India   Corona India News  
फ़ॉन्ट साइज :
COVID 19: देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 20 हजार के पार

दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आज 20 हजार के पार पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शाम के करीब 6 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 20471 लोग COVID 19 से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 652 लोगों की मौत हुई है. 3960 मरीज ठीक हुए हैं.


राज्यों की बात करें तो सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. वहीं दिल्ली और गुजरात में दो हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं. महाराष्ट्र में 5221 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इनमें से  722 लोग ठीक हुए हैं और 251 लोगों की मौत हुई है.


राज्यवार आंकड़े
आंध्र प्रदेश में 813, अंडमान निकोबार में 17, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 35, बिहार में 126, चंडीगढ़ में 27, छत्तीसगढ़ में 36, दिल्ली में 2156, गोवा में 7, गुजरात में 2272, हरियाणा में 254, हिमाचल प्रदेश में 39, जम्मू-कश्मीर में 380, झारखंड में 45, कर्नाटक में 425, केरल में 427, लद्दाख में 18, मध्य प्रदेश में 1592, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 82, पुडुचेरी में 7, पंजाब में 251, राजस्थान में 1801, तमिलनाडु में 1596, तेलंगाना में 945, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 46, उत्तर प्रदेश में 1412 और पश्चमि बंगाल में 423 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल