![]() |
![]() |
पिछले 40 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव मामला नहीं आया: केजरीवाल
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 24, 2020, 19:05 pm IST
Keywords: Arvind Kejriwal Chif Minister Delhi Arvind Kejriwal CM Modi Attack.Prime Minister Narendra Modi Modi News Modi Media Modi IndiaCorona Virus Attack Delhi Delhi Corona
![]() दिहाड़ी मजदूरों को पांच हजार रुपये देगी राज्य सरकार- केजरीवाल मुख्यमंत्री ने ये भी कहा, ‘’दिल्ली में कई दैनिक मजदूरी कमाने वाले हैं जो किराए के घरों में रहते हैं. यदि कुछ किराएदार मकान मालिकों को अपने किराए का भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं, तो उन्हें 2-3 महीने के लिए कुछ रियायत दी जा सकती है.’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सभी दिहाड़ी मजदूरों और कंस्ट्रक्शन लेबर्स को हर महीने 5000 रुपये देगी. पांच डॉक्टर्स की टीम स्टेज-3 की तैयारियों की रिपोर्ट देगी- केजरीवाल भारत में कोरोना वायरस के अब तक 513 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस वायरस ने 11 लोगों की जान ले ली है. 24 लोग कोरोना वायरस के इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन का इलाज किया जा चुका है. केंद्र से लेकर राज्य सरकारें और प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वायरस के खतरे को देखते हुए अपने घरों में रहें और बिना जरूरत के बाहर न निकलें. |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|