Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

सोने के भाव में 80 रुपये की गिरावट, चांदी भी 734 रुपये की गिरावट

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 17, 2020, 19:08 pm IST
Keywords: Gold Prise   SILVER Prise   Gold   Silver   Gold   India Market   अंतरराष्ट्रीय   
फ़ॉन्ट साइज :
सोने के भाव में 80 रुपये की गिरावट, चांदी भी 734 रुपये की गिरावट

दिल्ली: कमजोर ग्लोबल रुख और रुपये के एक्सचेंज रेट में तेजी के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 80 रुपये टूटकर 39,719 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने आज ये जानतकारी दी है. सोना पिछले दिन 39,799 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कमजोर ग्लोबल रुख के साथ डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 80 रुपये नीचे आया. ’’


चांदी की कीमत भी 734 रुपये टूटकर 35,948 रुपये किलो पर आ गयी. पिछले कारोबार में यह 36,682 रुपये किलो पर बंद हुई थी. उन्होंने कहा कि निवेशकों ने शेयरों में हुए नुकसान की भरपाई के लिये सोने में मुनाफावसूली की जिससे सोने के भाव में नरमी देखी गई है.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव घटकर 1483 प्रति औंस रहा जबकि चांदी की कीमत 12.53 डॉलर प्रति औंस रही है.


क्या है वजह


कोरोना वायरस के असर से बुलियन यानी सर्राफा बाजार पर भी निगेटिव असर देखा जा रहा है और पिछले कई दिनों में सर्राफा बाजार वीरान हो गया है. कोरोना के असर से सोना-चांदी भी सस्ते हुए हैं.


6 कारोबारी सत्रों में 6000 रुपये तक सस्ता हुआ सोना


घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने के दाम लगातार गिर रहे हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक सोने के दाम में पिछले 6 दिनों में 6000 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल