Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

जियोफिजिक्स ने एमएचजी को 62 रनों से हराया डॉ रोहताश आलराऊंडर प्रदर्शन से बने फिर मैन ऑफ द मैच

अमिय पाण्डेय , Mar 02, 2020, 19:27 pm IST
Keywords: Jio Physics   Bhu   SPORTS NEWS   JIO PHYSICS NEWS   BHU NEWS   Varanasi Campu   जियोफिजिक्स  
फ़ॉन्ट साइज :
जियोफिजिक्स ने एमएचजी को 62 रनों से हराया डॉ रोहताश आलराऊंडर प्रदर्शन से बने फिर मैन ऑफ द मैच वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय विज्ञान संस्थान के अंतर स्टाफ क्रिकेट के दसवे मैच में जियोफिजिक्स को टीम ने कप्तान डॉ रोहताश के हरफनमौला 23 रन और 2 विकेट के प्रदर्शन से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए मॉलिक्युलर ह्यूमन जेनेटिक्स विभाग को 62 रनों से हराया।विज्ञान संस्थान के ब्रोचा ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में जियोफिजिक्स के कप्तान डॉ रोहताश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।शिवेंद्र(19 रन) और डॉ संदीप(14) ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवरों में 33 रनों की साझेदारी की।उसके बाद एमएचजी की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 37 रनों पर ही 4 विकेट गिरा दिए।पाचवे विकेट के लिए राघव सिंह(22 गेंदों पर 25 रन,3 चौके)और दीप सिंघा(20रन) ने 60 रनों की साझेदारी की।इसके बाद आये डॉ रोहताश ने 23 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेलकर निर्धारित 20 ओवरों में टीम का स्कोर 126 रन बनाए।

एमएचजी की ओर से श्रीकांत ने 3 विकेट रवि यादव ने 2 गोविंद और विजय ने एक एक विकेट लिए। 124 रनों  का पीछा करने उतरी एमएचजी की टीम की पहला विकेट 3.2 ओवरों में 19 रन पर रवि यादव(7रन) के रूप में गिरा उसके बाद जियोफिजिक्स के टीम के धारदार गेंदबाजी के एमएचजी की टीम कोई लंबी साझेदारी नही कर पाई और टीम के 9 विकेट 46 रन पर गिर गए। अंतिम विकेट के लिए पवन(5रन) और अमर(10रन) ने 16 रनों की साझेदारी की।और पूरी टीम 15.4 ओवर में 62 रन बनाकर आलआउट हो गयी।एमएचजी कि ओर से गोविंद ने अधिकतम 15 रन बनाए।

जियोफिजिक्स की ओर से शिवेंद्र ने 3 विकेट सुभाष और रोहताश ने दो दो और राघव और शिवमंगल ने एक एक विकेट लिए।इसके साथ ही पहले से ही सेमीफाइनल में पहुची  जियोफिजिक्स की टीम लीग चरण में अजेय रही।टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच ब्रोचा ग्राउंड में 4 मार्च को खेला जाएगा।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल