जियोफिजिक्स ने जियोलॉजी को 167 रनों से रौंदा, 88 रन बनाने वाले डॉ रोहताश बने मैन ऑफ द मैच

जियोफिजिक्स ने जियोलॉजी को 167 रनों से रौंदा, 88 रन बनाने वाले डॉ रोहताश बने मैन ऑफ द मैच
वाराणसी: रोहताश के 46 गेंदों पर 88 रनों की आतिशी पारी की बदौलत विज्ञान संस्थान में ब्रोचा ग्राउंड पर चल रहे अंतर स्टाफ क्रिकेट प्रतियोगिता में जियोफिजिक्स की टीम ने  वाक देते हुए 7.2 ओवरों में संदीप(18रन) शिवेंद्र (64रन) की बदौलत 72 रनों की मजबूत आधार दिया।उसके बाद डॉ रोहताश ने 46 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 88 रन बनाए।बाद में बैटिंग करने आये राघव ने 13 और सुभाष के 10 रनों के योगदान के बदौलत जियोफिजिक्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6विकेट पर 208 रन बनाए।

जियोलॉजी की ओर से मगन ने 3 दिनेश ने 2 और वैभव श्रीवास्तव ने 1 विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने आई जियोलॉजी की टीम की शुरुआत काफी खराब रही 3 ओवर में ही उनके 6 रन पर 4 विकेट गिर गए थे।जियोफिजिक्स की टीम के बेहतरीन गेंदबाजी के आगे जियोलॉजी की टीम की ओर से वैभव श्रीवास्तव (13रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का भी आकड़ा पार नही कर सका। और पूरी टीम 17.4 ओवरों में 41 रन बनाकर आल आउट हो गयी।जियोफिजिक्स की ओर से दीप सिंघा ने 3  शिवमंगल सुभाष ने दो दो विकेट राघव ने एक विकेट लिए।इस जीत के साथ जियोफिजिक्स की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुच गयी है। मैच के दौरान प्रोफेसर राजीव भाटला प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव प्रो पीके सिंह विज्ञान संस्थान की स्पोर्ट्स इंचार्च नीलिमा होरो, जैदी , ओमप्रकाश  आदि मौजूद रहे।
 
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल