आतंकवाद और पाकिस्तान का जिक्र करते हुए डॉनल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 24, 2020, 18:22 pm IST
Keywords: Donald Trump Wife   Routine Of Donald Trump Wife   Trump Visit India   Namaste Trump   अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप   
फ़ॉन्ट साइज :
आतंकवाद और पाकिस्तान का जिक्र करते हुए डॉनल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

Delhi: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आज एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लिए प्रतिबद्धता जताई और इस दौरान पाकिस्तान का जिक्र किया. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका अपने लोगों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से बचाने को प्रतिबद्ध हैं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘हर देश को अधिकार है कि वो अपने देश की सीमाओं की सुरक्षा करे. भारत-अमेरिका आतंकवाद और उसकी विचाराधारा से लड़ने को प्रतिबद्ध हैं, इसलिए मेरी सरकार आतंकवादी समूहों से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ काम कर रही है. ताकि पाकिस्तानी सीमाओं से सक्रिय आतंकवादी संगठनों को नष्ट किया जा सके.’’

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ''हमारे (अमेरिका) पाकिस्तान से संबंध अच्छे हैं. इस आधार पर हम कह सकते हैं कि हम पाकिस्तान के साथ सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इससे दक्षिण एशिया में तनाव कम होगा और उम्मीद करते हैं कि दक्षिण एशिया के और दूसरे देशों में शांति आएगी.''

 

उन्होंने कहा कि भारत - अमेरिका के बीच स्वाभाविक और स्थायी मित्रता है और उनके देश के साथ संबंधों में भारत का विशेष स्थान है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत को पसंद करता है और उसका निष्ठावान मित्र बना रहेगा. ट्रंप ने कहा कि हम मंगलवार को तीन अरब डॉलर के रक्षा समझौते करेंगे. अमेरिका, भारत का प्रमुख रक्षा साझेदार बनेगा. उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत में कहा, ‘‘नमस्ते, यहां होना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है.

 

उन्होंने कहा ‘‘मोदी एक अद्भुत नेता हैं, भारत के लिए दिन-रात काम करते हैं. अमेरिका हमेशा भारत का एक वफादार और निष्ठावान मित्र रहेगा, भव्य स्वागत के लिए शुक्रिया.’’ ट्रंप ने कहा कि मोदी ने एक विनम्र चायवाले के तौर पर शुरुआत की, उन्होंने चाय की एक दुकान में काम किया, वह इस बात का बेहतरीन उदाहरण हैं कि भारतीय किसी भी मुकाम पर पहुंच सकते हैं.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल