Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

TVS ने लॉन्च किया BS6 NTorq 125 स्कूटर

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 16, 2020, 12:10 pm IST
Keywords: TVS BS6   BS6 Scooter   TVS  
फ़ॉन्ट साइज :
TVS ने लॉन्च किया BS6 NTorq 125 स्कूटर

दिल्ली: TVS ने अपने सबसे स्टाइलिश स्कूटर NTorq 125 को अब BS6 इंजन में अपग्रेड कर दिया है. यह ड्रम, डिस्क और रेस एडिशन समेत तीन वेरियंट में मिलेगा. इस नए मॉडल की कीमत 65,975 रुपये से शुरू होती है. नया मॉडल पुराने BS4 मॉडल से करीब 10 हजार रुपये तक महंगा है.

पावरफुल इंजन


TVS के नये NTorq 125 में BS6, 124.79 cc का इंजन लगा है जो 7,500 rpm पर 9.1 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 10.5 Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक को शामिल किया है. जबकि पहले इसके  BS4 वर्जन में कार्ब्यूरेटर तकनीक का इस्तेमाल किया जाता था. फ्यूल इंजेक्शन तकनीक की मदद से इंजन उतना ही फ्यूल की खपत करता है जितना उसे जरूरत होती है. यानी अब नया NTorq 125 बेहतर माइलेज देगा, साथ ही इसकी परफॉरमेंस में भी इजाफा होगा.


वेबसाइट पर हुआ अपडेट 


हांलाकि कंपनी ने इस स्कूटर की कोई ऑफिशली लौन्चिंग नहीं की है, लेकिन यह कंपनी की वेबसाइट पर अपडेट हुआ है. कंपनी इस स्कूटर के इंजन को ही सिर्फ BS6 में अपग्रेड किया है, बाकी इसके डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है. वैसे उम्मीद जताई जा रही थी कि कंपनी नए मॉडल में कुछ बदलाव कर सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.


TVS NTorq 125 के BS6 वर्जन की कीमतों पर एक नजर


वेरियंट  BS6 कीमत




    • ड्रम    65,975 रुपये

    • डिस्क   69,975 रुपये

    • रेस एडिशन: 72,455 रुपये

सबसे लोकप्रिय स्कूटर


125 cc स्कूटर सेगमेंट में TVS का NTorq 125 इस समय सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है. लॉन्च के बाद ही सिर्फ 7 महीने में इस स्कूटर की बिक्री ने 1 लाख से ज्यादा की बिक्री का आंकड़ा पर कर लिया है. नए NTorq 125 का सीधा मुकाबला होंडा ऐक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 से होगा.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल