सांसद चंदौली महेन्द्रनाथ पांडेय ने वैकल्पिक मार्ग बनाने का दिया निर्देश, दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही   

सांसद चंदौली महेन्द्रनाथ पांडेय ने वैकल्पिक मार्ग बनाने का दिया निर्देश, दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही    चंदौली: खबर यूपी के चंदौली से है जहां सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने चंदौली में राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर कर्मनाशा नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने का कड़ाई से संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चंदौली से वस्तुस्थिति जानकर दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य आर.के पाण्डेय से वार्ता कर तत्काल यातायात व्यवस्था बहाल करने हेतु वैकल्पिक मार्ग बनाने के साथ साथ पुनः स्थायी व्यवस्था शीघ्र स्थापित करने का निर्देश दिए और साथ ही वर्ष 2009 में बनकर तैयार हुए इस पुल के मात्र 10 वर्ष में छतिग्रस्त हो जाने की उच्च स्तरीय जाँच कराकर दोषियों को चिन्हित कर कार्यवाही करने को कहा.
अन्य हादसा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल