Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

वरिष्ठ नागरिक संघ का स्थापना दिवस सम्पन्न

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 28, 2019, 17:02 pm IST
Keywords: National Siniour citizens   National News   chandauli news   नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन   वरिष्ठ नागरिक संघ का स्थापना   डीएम  
फ़ॉन्ट साइज :
वरिष्ठ नागरिक संघ का स्थापना दिवस सम्पन्न सासाराम: नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन जिला शाखा रोहतास का 19वां स्थापना दिवस समारोह स्थानीय कुशवाहा सभा भवन में सुग्रीव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता तथा सत्यनारायण स्वामी के संचालन में सम्पन्न हुआ।उदघाटन जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने किया जहा अतिथियों,वरिष्ठ नागरिक जगन्नाथ पासवान कोचस,शेषनाथ सिह सासाराम,शारदा देवी,कोचस,धर्मेंद्र गुप्ता चेनारी तथा अपने बुजुर्गों का सेवा-सत्कार करनेवाले धीरज कुमार गुप्ता चेनारी व सन्तोष कुमार पांडेय करहगर को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में महानियंत्रक एवं लेखा परीक्षक (कैग) द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराया में मिलने वाली रियायत को समाप्त करने की रेलवे से की गई सिफारिश के खिलाफ संघ द्वारा किये जा रहे आंदोलन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।अपने उदघाटन भाषण में जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा की वरिष्ठ नागरिक देश एवं समाज के अभीभावक होते है जो हमे मार्गदर्शित करते है।युवापीढ़ी द्वारा उनका ख्याल रखा जाना चाहिये।

सरकार भी कई योजनाओं के माध्यम से उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।कहा की बुजुर्गो का सम्मान करना भारतीय संस्कृति एवं परम्परा रही है।बुजुर्ग समाज के सिरमौर होते है उनकी सेवा से यश,धन तथा विद्या की बृद्धि होती है।अपने आशीर्वचन में मुख्य अतिथि महर्षि अंजनेशजी महाराज ने कहा की युवापीढ़ी अपने सभ्यता एवं संस्कृति को सम्हाल कर रखें ताकि इसका अनुसरण आनेवाली पीढ़ी कर सके।राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने  कहा कि सरकार एवं कैग रेलवे में घाटे के नाम पर देश के बुजुर्गों की सुविधाओं को समाप्त करने की साजिश कर रही है। 2016 में भी हाई लेवल रेलवे रिस्ट्रक्चरिंग कमीटी बना ऐसी प्रयास कर चुकी है जिसमे वै संघ के कड़े विरोध के कारण सफल नही हो सकी।कहा की संघ इस रिपोर्ट को रद्द कराने की हरसंभव प्रयास कर रहा है।देश के सभी कलक्टरों तथा मुख्यमंत्रियों को विरोध पत्र सौपा जा रहा है आगामी 13 जनवरी को यूपी तथा 07 फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन में पटना पहुचने का आह्वान क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों से किया।

मौके पर विशिष्ट अतिथि ई. एन.के.सिह,अवधबिहारी राय, सचितानंद सिह,प्रो.शीतला प्रसाद तिवारी,हरिहर सिह,डा. वीरेंद्र प्रसाद,जगरोपन सिह,काशीनाथ पांडेय,राजेस्वर सिह,सुरेंद्र दुबे,विजय शर्मा,गोरखनाथ विमल,इंदरचंद प्रसाद गुप्ता,सरदार अरविंद सिंह,मनोज मिश्रा,बजरंगी गुप्ता, रामाशीष सिह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
अन्य शहर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल