चंदौली: पर्यावरण और जिला गंगा समिति की बैठक में, जब अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

चंदौली: पर्यावरण और जिला गंगा समिति की बैठक में, जब अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
चन्दौली: जिलाधिकारी नवनीत चहल के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कलेक्टेªट सभागार में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि प्रत्येक संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें, कि जनपद में जो वृक्षारोपण हुआ है वे पौधे जीवित रहे इसके लिए समय-समय पर देखरेख कराया जाय.
 
थर्ड पार्टी द्वारा भी इसकी मानिटरिंग की जायेगी। बैठक में बताया गया कि शासन ने जनपद में 2020-21, 2021-22 एवं 2023 में कराये जाने वाले वृक्षारोपण का विभागवार लक्ष्य निर्धारित किया जा चुका है। वर्ष 2020-21 में कराये जाने वाले वृक्षारोपण का जिला वृक्षारोपण समिति अन्तर्विभागीय टीम का गठन कर स्थलों का चयन एवं सत्यापन करने की कार्यवाही करेंगे। अभी से माइक्रोप्लान तैयार कर स्थलों का चयन कर लिया जाय.
 
बैठक के दौरान निदेर्शित करते हुये कहा कि गंगा किनारे ग्रामों में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन की कार्य योजना तैयार करने, वार्षिक कार्ययोजना के तहत कराये जाने वाले कार्यो, जिला गंगा समितियों को पुनर्जीवित कर गंगा ग्रामों में वृक्षारोपण हेतु कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। नगर पंचायतों एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ठोस अपशिष्ट एवं प्लास्टिक अपशिष्ट के प्रबन्धन के संबंध में ठोस कार्यवाही करे। नदियों में होने वाले प्रदुषण विशेषकर गंगा नदी एवं औद्योगिक इकाइयों से होने वाले प्रदूषण का निस्तारण के लिए क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी समुचित कार्यवाही करें.
 
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद राय, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल