Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

75 प्रति लीटर के साथ साल भर के सबसे ऊंचे स्तर पर पेट्रोल

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 11, 2019, 10:14 am IST
Keywords: Petrol   Diesel Prices   Diesel And Petrol   Petrol Price Hits   Diesel Price Hits   दिल्ली   मुंबई   डीजल   
फ़ॉन्ट साइज :
75 प्रति लीटर के साथ साल भर के सबसे ऊंचे स्तर पर पेट्रोल दिल्ली: पहले मंदी, फिर महंगी सब्जियां और अब महंगा पेट्रोल-डीजल. देश में बढ़ रही महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. अब राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत साल भर के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है. दिल्ली में पेट्रोल 75 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 66.04 रुपये लीटर बिकने लगा है.

देश के 4 मेट्रो शहरों का हाल

पेट्रोल का दाम करीब एक साल के ऊंचे स्तर पर चला गया है. इससे पहले दिल्ली में 24 नवंबर 2018 को पेट्रोल 75.25 रुपये प्रति लीटर था. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 75, मुंबई में 88.65, कोलकाता में 77.67 और चेन्नई में 77.97 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

डीजल के दाम, कहां कितने

वहीं, डीजल की बात करें तो इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में डीजल 66.04, मुंबई में 69.27, कोलकाता में 68.45 और चेन्नई में 69.81 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल