Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पढ़ाई के साथ खेल में भी अव्वल है माँ खण्डवारी पीजी कॉलेज चहनियां के विद्यार्थी, लेकर आये गोल्ड मेडल

पढ़ाई के साथ खेल में भी अव्वल है माँ खण्डवारी पीजी कॉलेज चहनियां के विद्यार्थी, लेकर आये गोल्ड मेडल चन्दौली: माँ खण्डवारी पीजी कालेज जनपद का सबसे पुराना व उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान तो है साथ ही यहां के बच्चे न सिर्फ पढ़ाई में तेज है बल्कि खेल कूद के प्रतियोगिता मे भी अव्वल आते है, विश्वविद्यालय अस्तर पर माँ खण्डवारी पीजी कालेज चहनियां के बच्चो ने शानदार अभिनय करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया व कॉलेज के लिए समर्पित करते हुए जीते है और यह जीत कई मायने में अहम तब हो जाती हैं जब यह गावँ गिराव से होते हुए बड़े शहरों के कालेज के बीच जीतकर आते हैं.क्योंकि एक तो यह बच्चे कही न कही गांव की मिट्टी में पले बढ़े हैं दूसरे तरफ इनकी गाइडेंस एक ऐसे महाविद्यालय द्वारा है जो अपने आप मे कई कीर्तिमान रचें हुए है.

जनता जनार्दन से बातचीत करते हुए संस्थान के डायरेक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह अंतर राज्यीय विश्वविद्यालय की खेल कूद प्रतियोगिता वाराणसी में था जो 7 से 8 नवंबर के बीच खेला गया जिसमें मुख्य रूप से दौड़,जबलिंग,हैमर थ्रो,डिस्कस,रिले दौड़ शामिल था जिसमे यह बच्चे शानदार अभिनय करते हुए जीत हासिल कर माँ खण्डवारी पीजी कालेज की झोली में गोल्ड मेडल दिये.मैं विद्यालय परिवार की तरफ से इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं व इनको धन्यवाद भी देता हूँ!
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल