![]() |
![]() |
पीएम मोदी की बात को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कसा तंज
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 01, 2019, 21:00 pm IST
Keywords: Congress leader Priyanka Gandhi Congress Saharanpur in UP Shashi Tharoor कांग्रेस नेता शशि थरूर
![]() हालांकि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी पर इसके जरिए तंज भी कसा और बदले में उन्होंने पीएम को ही सुझाव दे डाला. शशि थरूर ने कहा कि वो पीएम मोदी की इस बात से सहमत हैं कि इस तरह के आविष्कार लाभदायक साबित होंगे. लेकिन ज्यादा अच्छा होगा कि इसका इस्तेमाल पहले अपने मंत्रियों पर करें ताकि वे आलोचनाओं और चुनौतियों का गंभीरता से सामना कर सकें. संसद कोई आराम करने की जगह नहीं जहां हम सिर्फ सरकार के बखान सुने. पीएम नरेंद्र मोदी ने इन आविष्कारों पर कहा था कि वे उस प्रायोगिक नतीजे से ज्यादा प्रेरित हुए हैं जिसमें अटेंशन की जांच करने का सफल नतीजा सामने आया है. वो संसद में लोकसभा अध्यक्ष और सभापति से अपील करेंगे कि वो इसे प्रयोग में लाएं और निश्चित तौर पर यह संसद के लिए लाभकारी साबित होगा. |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|