Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

देवरिया की शान आईआईएम इंदौर डायरेक्टर प्रो हिमाँशु राय का आगमन 6 सितंबर को

देवरिया की शान आईआईएम इंदौर डायरेक्टर प्रो हिमाँशु राय का आगमन 6 सितंबर को दिल्ली: जहाँ एक ओर लोग सफलता पाकर अपने गांव को भूल जाते हैं वहीं कुछ लोग विदेश में नाम कमाने के बाद अपने न केवल वापस आ रहे हैं बल्कि लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं। हिमाँशु राय का जन्म देवरिया जिले के गौरी बाजार क्षेत्र के कतौरा गांव में हुआ है। उन्होने आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ाई के बाद आईआईएम लखनऊ में शिक्षक हो गए। प्रोफेसर राय मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री ट्रेनिंग एकेडमी मे आईएएस अधिकारियों को पढ़ाते भी है। विदेश के कई विश्वविद्यालयों मे भी पढ़ाने के लिए जाते हैं। वर्तमान में वह आईआईएम इंदौर  के डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। 

हिमाँशु राय योग और आधात्म के प्रख्यात विद्वान है। वे भारतीय संस्कृति को देश और दुनिया में पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। लोग कहते हैं एक दिन मनुष्य को अपने जड़ की याद आती ही हैं लेकिन कुछ ही लोग उसके लिए कुछ कर पाते हैं। हिमाँशु राय गाँव के स्कूल पर पुस्तकालय, सूदूरवर्ती गांव से गोरखपुर तक बस सेवा का शुभारंभ और  गांव में स्वास्थ्य शिविर आदि का आयोजन करवाने के साथ अपने गांव को एक मुकाम पर ले जाना चाहते हैं। इनका यह सोच आधुनिक युवाओं के लिए एक प्रेरक संदेश है जो गांव को पिछड़ा मानते हैं और गाँव मे रहना नहीं चाहते हैं।
अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल