![]() |
![]() |
जय बाबा कीनाराम जी: बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी ने भक्तों को दिया आर्शीवाद व आध्यात्मिक संदेश
अमिय पाण्डेय ,
Aug 31, 2019, 12:45 pm IST
Keywords: Jai Baba Kinaram Ji Kinaram Mahotsav Kinaram Baba Siddharth Gautam Ram Baba Ramgarh Mahotsav Live Baba Kinaram Mahotsav Live Baba Kinaram Ji
![]() चंदौली: रामगढ़ महोत्सव के अंतिम दिन पीठाधीश्वर अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी ने आशीर्वाद देकर व आशीर्वचन से अपने भक्तों को संबोधित किया.और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्थानीय निवासियों जनपदवासियों पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया जिन्होंने तीन दिवसीय इस महोत्सव को सफल बनाने में जी जान से जुटे हुए है .पीठाधीश्वर ने सभी अपने चाहने वाले भक्तो का अभिवादन स्वीकार किया इस दौरान भक्त बीच बीच में रामगढ कीनाराम प्रांगण में जय बाबा कीनाराम, हर हर महादेव, जय बाबा गौतम राम जी के नाम की जयकारिया लगते रहे मानो धरती पर ईश्वर का अवतार आज ही हुआ हो.
अघोरेश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम महाराज जी ने कहा कि जो भी बातें इन तीन दिनों में वक्ताओं द्वारा कही गयी उसको समाज के भाई बहन अमल में लेकर उसपर कार्य करें.अपने जीवन को सुखमय बनाये।
आपको बता दे की यह 420 वा जन्मोत्सव है बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन शनिवार को बाबा सिद्धार्थ राम गौतम जी ने गोष्ठी में भक्तो को सर्वप्रथम आशीर्वचन में परम् पूज्य माँ गुरु व बाबा कीनाराम जी को नमन करते हुये कहा कि जन्मोत्सव समारोह में लगातार तीन दिनों तक बाबा के दर्शन पूजन के लिए आये श्रद्धालुओ ,भक्तो ,बिद्वानो ,कलाकारों ,पत्रकारो पर बाबा कीनाराम जी हमेशा आशीर्वाद बना रहे उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि आप लोग अपने जीवन में अच्छे विचारो का अंगीकार करे ।जिससे जीवन सफल हो सके । साथ ही सबको आशीर्वाद दिया ।सिद्धार्थ गौतम राम बाबा जी ने चंदौली के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पैनल को मंच से सम्मान किया व आर्शीवाद दिया ।सञ्चालन धनञ्जय सिंह ने किया.इस मौके पर मीडिया प्रभारी संजय सिंह भी उपस्थित थे. |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|