![]() |
![]() |
चन्दौली: जय बाबा कीनाराम जी! यहां देखें कीनाराम बाबा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा
अमिय पाण्डेय ,
Aug 21, 2019, 10:08 am IST
Keywords: Kinaram Mahotsav Baba Kinaram Ji Sidharth Gautam Ram Jai Baba Kinaram Baba Kinaram Kinaram Mahotsav 2019 Kinaram Birth Anniversary जय बाबा कीनाराम कीनाराम महोत्सव 2019 कीनाराम महोत्सव सिद्धार्थ गौतम राम बाबा कीनाराम रामगढ़
![]() चन्दौली: रामगढ़ कीनाराम बाबा जन्म स्थल पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया जा रहा हैं कीनाराम महोत्सव और उनके चाहने वाले लाखों अघोर भक्तो का, देश विदेश के भक्तों का तांता लगा रहता हैं.चन्दौली जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम रखें गए हैं जिससे कार्यक्रम स्थल पर आने जाने वालों के लिए कठिनाई का सामना न करना पड़े.कंट्रोल रूम सहित डीएसपी एसएचओ,एडिशनल अस्तर के अधिकारी की ड्यूटी की लिस्ट तैयार हो रहीं की कौन किस गेट पर तैनात रहेगा.
डीएम और एसपी इस कार्यक्रम के दौरान चक्रमण करते रहेंगे साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहेंगे जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके.
अबकी बार किनाराम बाबा का 420 वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है इस जन्मोत्सव समारोह का आयोजन बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ, रामशाला रामगढ़ चहनियां चन्दौली के द्वारा पवित्र कीनाराम मठ प्रांगण में 29 अगस्त से 31 अगस्त तक रहेगा.तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं.
कार्यक्रम विवरण कीनाराम जन्मोत्सव 2019
29 अगस्त 2019
ब्रह्ममुहूर्त में कि किन्नेश्वर महादेव जी के जलाभिषेक के साथ पहली किरण से प्रारंभ होगा बाबा कीनाराम जी का जन्मोत्सव एवं सोहर गीत(स्थानीय ग्रामीण महिलाओं द्वारा)
प्रातः 8 बजे से रामायण
सुबह 11 बजे से 3 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम
दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक विचार गोष्ठी
सांय 6 बजे से-आरती
रात्रि 8 बजे भोजपुरी म्यूजिकल कार्यक्रम
30 अगस्त 2019
प्रातः 8 बजे रामायण
दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम
दोपहर 3 से 6 बजे विचार गोष्टी
सांय 6 बजे आरती
रात्रि 8 बजे दंगल
31 अगस्त 2019
प्रातः 8 से 11 रामायण
11 बजे से 3 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम
दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक विचारगोष्ठी एवं पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम बाबा जी का आशीर्वचन
शाम 6 बजे आरती
रात्रि 8 बजे से बिरहा मुकाबला
Note: जनता जनार्दन मीडिया इन तीन दिनों कार्यक्रम की पूरी कवरेज अपने लाखों पाठकों को एक साथ एक क्लिक पर उपलब्ध कराते रहेगा..जुड़े रहे जनता जनार्दन मीडिया के साथ जय बाबा कीनाराम |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|