![]() |
![]() |
बिरसा मुंडा ओपेन राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में वसुंधरा ताइक्वांडो अकादमी का परचम
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jul 13, 2019, 15:14 pm IST
Keywords: Birasa Munda Open National Taekondow championship Vasundhara Taekondow Akademy Shashwat Jha बिरसा मुंडा ओपेन राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप वसुंधरा ताइक्वांडो अकादमी
![]() इस चैम्पियनशिप में सब-जूनियर वर्ग में प्रिंस चौधरी ने भार 35 कि.ग्रा. में ब्रान्ज पदक हासिल किया. अश्विन आनंद ने भार अंदर 38 कि.ग्रा. में सिल्वर पदक हासिल किया. कैडेट वर्ग में भार 65 कि.ग्रा. के अंदर के खिलाड़ी शाश्वत झा ने फिर से अपना जलवा दिखाया, पर इस बार उन्होंने चोट लगने के खतरे को देखते हुए, अपने कोच के निर्देशानुसार फाईनल मैच को 3-0 पर ही छोड़कर, अपनी हार स्वीकार कर ली. सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 18-7 और 14-7 से जीत हासिल की थी, इस तरह सिल्वर पदक को जीत कर अपनी अकादमी का नाम रोशन किया. इसी वर्ग में भार 45 कि.ग्रा. के अंदर में देव राजपूत के पैर में फैक्चर आने के कारण वह सेमीफाइनल नहीं खेल पाये, और ब्रान्ज से उनको संतोष करना पड़ा. कैडेट बालिका वर्ग में भार ओवर 59 कि.ग्रा. में माही आनंद ने सिल्वर पदक हासिल किया. जूनियर बालिका वर्ग में तृप्ति विष्ट ने भार 55 कि.ग्रा. में ब्रान्ज जीता, पैर में चोट लगने के कारण वह भी सेमीफाइनल नहीं खेल पायी. सीनियर वर्ग में रिंकू कुमार ने 68 कि.ग्रा. में ब्रान्ज पदक हासिल किया. सारनिक धारा ने पूमसे में ब्रान्ज पदक हासिल किया. टीम के कोच विरेन्द्र सिंह नेगी और टीम के मैनेजर श्याम सिंह रावत दोनों सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|